best news portal development company in india

अजमेर में केमिकल टैंकर में लगी भीषण आग:3 किमी तक दिखीं लपटें, 500 मीटर दूर था पेट्रोल पंप, पुलिस ने खाली करवाया हाईवे

SHARE:

अजमेर में होटल के बाहर खड़े केमिकल से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई। आग ने कुछ देर में विकराल रूप धारण कर लिया और लपटें 3 किलोमीटर तक दिखाई देने लगीं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दी।

फायर ब्रिगेड की 4 से ज्यादा गाड़ियां और गांव से मंगवाए गए टैंकर से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। केमिकल टैंकर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के कारण हालात और भी चिंताजनक थे।

गनीमत रही कि अग्निशमन विभाग और ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मांगलियावास थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अब देखिए, घटना से जुड़ी 3 PHOTOS..

अजमेर के मांगलियावास में केमिकल टैंकर से उठती भीषण आग की लपटें, जो 3 किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं।
अजमेर के मांगलियावास में केमिकल टैंकर से उठती भीषण आग की लपटें, जो 3 किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं।
फायर ब्रिगेड की 4 से ज्यादा गाड़ियां और गांव से मंगवाए गए टैंकर से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड की 4 से ज्यादा गाड़ियां और गांव से मंगवाए गए टैंकर से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
500 मीटर दूर स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़े केमिकल टैंकर में लगी आग का ऊपर से दृश्य, बड़े हादसे से बचा क्षेत्र।
500 मीटर दूर स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़े केमिकल टैंकर में लगी आग का ऊपर से दृश्य, बड़े हादसे से बचा क्षेत्र।

पुलिस ने खाली करवाया हाईवे, दो घंटे में पाया आग पर काबू ग्रामीण पुलिस उपाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा के लिए हाईवे के एक हिस्से को बंद कर दिया गया और दोनों तरफ से एक-एक किलोमीटर तक सड़क खाली करवा दी गई।

टैंकर में सरधना एचपीसीएल से झालावाड़ के लिए 10-10 हजार लीटर पेट्रोल और डीजल भरा हुआ था। नसीराबाद निवासी चालक रणजीत सिंह टैंकर चला रहा था। दोपहर 3:45 बजे लगी आग पर 4:30 बजे तक काबू पा लिया गया। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है, लेकिन आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

आस-पास के एरिया को कराया खाली मांगलियावास थाने के कॉन्स्टेबल वीरेंद्र ने बताया- अर्जुनपुरा चौराहा स्थित चोयल फैक्ट्री के सामने होटल के बाहर एक टैंकर में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को बुलाया गया। 4 से ज्यादा फायर बिग्रेड की गाड़ियों और पानी के टैंकर से आग को समय रहते बुझा लिया गया।

इससे पहले आस-पास के एरिया को खाली करवाया गया। वहीं आग लगते ही टैंकर का ड्राइवर भाग गया था। कुछ ही देर में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हुआ है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई