बीकानेर में मौसम पूरी तरह पलट गया है। एक दिन पहले जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार था। वहीं सोमवार को तापमान में 9.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। न्यूनतम तापमान में भी चार डिग्री सेल्सियस की कमी आंकी गई है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को भी सूरज का पारा ज्यादा नहीं चढ़ेगा। मौसम विभाग ने बीकानेर जिले के कुछ हिस्सों में बारिश की चेतावनी सोमवार देर रात जारी की है।
बीकानेर में रविवार को तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस था लेकिन सोमवार को ये महज 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा। एक ही दिन में 9.4 डिग्री सेल्सियस की रिकार्ड गिरावट के बाद रात में हवा ठंडी होने लगी। देर रात एक बजे तक भी हवा में ठंडक का एहसास हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान भी 25.6 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 21.2 डिग्री सेल्सियस रह गया है।
मौसम विभाग ने बीकानेर में मंगलवार को भी तेज धूप की आशंका नहीं जताई है। उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को बीकानेर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज हो सकती है। देर रात जारी चेतावनी में बीकानेर में बारिश की उम्मीद थी लेकिन सुबह जारी अलर्ट में बीकानेर का नाम नहीं था। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह रहा तो मई का पहला सप्ताह सुकून भरा गुजर सकता है।
