कोटा में सोमवार को जीजा ने अपने ही साले की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था। महावीर नगर सेकेंड इलाके में रहकर REET की तैयारी कर रहा था। कम्प्यूटर सीखने के लिए रिश्तेदार के साइबर कैफे पर जाता था।
आरोपी जीजा ने साइबर कैफे में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी जीजा मृतक के चाचा का दामाद है। उसके ससुर का अपने बड़े भाई (मृतक के पिता) से खेत में रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते उसने अपने साले का मर्डर कर दिया। हत्या के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
वहीं एमबीएस हॉस्पिटल में शव का मॉर्च्युरी में करवाया गया। परिवार ने आर्थिक मदद और आरोपी जीजा के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।

आरोपी के ससुर का अपने भाई से विवाद बना कारण मृतक के चचेरे भाई कुंज बिहारी ने बताया- हरिओम (मृतक) के पिता संपत की बांसखेड़ा थाना पनवाड़ जिला झालावाड़ में 4-5 बीघा जमीन है। इसी जमीन के पास हरिओम के चाचा बद्रीलाल की भी जमीन है। हरिओम (मृतक) के पिता और उसके चाचा के बीच इस जमीन पर बने खेत से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था।
हरिओम (मृतक) के चाचा का दामाद शंकर जुलाई 2024 कुछ लोगों को लेकर गांव आया था। उसने हरिओम (मृतक) के परिवार के साथ मारपीट की थी। इसकी शिकायत पनवाड़ थाने में दी थी। अभी भी मामला कोर्ट में चल रहा है। हरिओम (मृतक) के चाचा बद्रीलाल उसी दिन परिवार के किसी व्यक्ति की हत्या की धमकी देकर गए थे।

आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग हरिओम (मृतक) के ताऊ राधेश्याम ने बताया- शंकर (दामाद) और उसका पिता रामप्रसाद आदतन अपराधी है। दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज है। शंकर कोटा के विज्ञान नगर इलाके में रहता है। हमारी मांग है जब तक आरोपी का मकान ध्वस्त नहीं किया जाएगा और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता नहीं दी जाएगी। तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा।
परिवार का इकलौता बेटा था ताऊ ने कहा- हरिओम परिवार में इकलौता था। आरोपी ने साइबर कैफे में घुसकर कई राउंड फायर किए, जिससे हरिओम की मौत हो गई। हरिओम के पिता मंदिर में पूजा करते है।
