जयपुर में एक सूने मकान में घुसकर बदमाश लाखों रुपए के गहने-कैश चोरी कर ले गए। परिवार के सवामणी में गए होने पर मेन गेट का लॉक तोड़कर बदमाश घर में घुसे थे। दौलतपुरा थाना पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया- दौलतपुरा के गणेश विहार में रहने वाले राजेश सिंह के घर चोरी हुई। एक मई को वह परिवार सहित सवामणी में गए थे। पीछे से बदमाशों ने चोरी की नीयत से सूने घर को निशाना बनाया। मेन गेट का लॉक तोड़कर चोर अंदर घुसे। अलमारी व बक्सों के लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और 75 हजार रुपए चोरी कर ले गए।
देर रात परिवार के वापस लौटने पर मकान के लॉक टूटे मिले। घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी-बक्सों में रखे गहने-कैश गायब मिला। चोरी का पता चलने पर पीड़ित ने दौलतपुरा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
