जयपुर में ताला-चाबी ठीक करने वाले दो युवकों ने घर के अंदर घुसकर चोरी कर ली। अलमारी की चाबी बनाते समय नजर बचाकर लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने और कैश चोरी कर लिए। बिना मजदूरी लिए दोनों फरार हो गए। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने 100 से अधिक CCTV फुटेजों को खंगाल गैंग के तीन बदमाशों को अरेस्ट किया है।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- चोरी की वारदात मुरलीपुरा के जयनगर निवासी लोकेश कुमार शर्मा (43) के घर हुई। 3 मई को दोपहर कॉलोनी में दो सिकलीगर घूम रहे थे। ताला-चाबी ठीक करवा लो की आवाज सुनकर उन्हें रोक लिया। अलमारी का लॉक सही करवाने के लिए दोनों सिकलीगर को घर के अंदर बुला लिया। अलमारी का लॉक ठीक करते समय मालिक के सामने नजर बचाकर लॉकर खोलकर उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और 10 हजार रुपए निकाल लिए।
मंगलसूत्र, सोने की चेन, अंगूठी समेत गहने गायब मिले
गहने निकालने के बाद अलमारी वापस लॉक कर दी। अपनी मजदूरी लिए बिना ही दोनों बहाना बनाकर आनन-फानन में चले गए। शक होने पर अलमारी का लॉकर खोलकर देखने पर चोरी का पता चला। लॉकर में रखी आर्टीफिशियल चेन व मंगलसूत्र, सोने की चेन, अंगूठी, चांदी की पायजेब, चुटकी, अंगूठी व 10 हजार रुपए गायब मिले। काफी ढूंढने के प्रयास के बाद भी चोर सिकलीगर का कोई सुराग नहीं लगा। मुरलीपुरा थाने में पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
होटल में आकर ठहरते, वारदात कर लौट जाते
एसएचओ (मुरलीपुरा) वीरेंद्र कुरील ने नेतृत्व में टीम ने चोर गैंग की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने 100 से ज्यादा CCTV फुटेजों के आधार पर रूट चार्ट तैयार किया। पुलिस ने दबिश देकर गैंग के तीनों बदमाश सरदार सतनाम सिंह (29) निवासी दाहोद गुजरात, सन्नी सिंह उर्फ सरदार सन्नी देवल (30) निवासी दाहोद गुजरात और सरदार राजेन्द्र सिंह (35) निवासी कोतवाली डूंगरपुर को अरेस्ट किया है। वारदात के दौरान गैंग के एक बदमाश बाहर रहकर निगरानी करता। दो बदमाश अंदर लॉक खोलने के लिए जाते। ध्यान भटकाकर लॉकर खोलकर गहने-कैश चोरी कर ले जाते। वारदात करने के लिए गुजरात से आकर होटल में ठहरते थे।
