सीकर राेड पर बीआरटीएस काॅरिडाेर हटाकर जरूरत से ज्यादा चाैड़ा मीडियन बनाने का स्थानीय व्यापारियों ने विराेध शुरू कर दिया है। दैनिक भास्कर की ओर से सीकर राेड पर टाॅक शाे का आयोजन किया। जिसमें व्यापारियाें ने कहा- सीकर राेड ने पहले 17 साल बीआरटीएस काॅरिडाेर की परेशानी झेली।
अब सरकार का कॉरिडोर हटाने का फैसला बेहतर है, लेकिन जेडीए अधिकारी दूरगामी मेट्राे प्राेजेक्ट की आड़ में जरूरत से ज्यादा चाैड़ा मीडियन छोड़ कर फिर से गले की फांस बना रहे हैं। यहां पर 3.80 मीटर का मीडियन बनाने का औचित्य नहीं है। उनका कहना है कि मेट्राे का ताे पता नहीं कब चलेगी, लेकिन चाैड़ा मीडियन फिर से नई परेशानी पैदा करेगा।
सरकार बेहतर काम कर रही, लेकिन जेडीए अधिकारी हठधर्मिता दिखा रहे
“चाैमूं पुलिया से 14 नम्बर तक सड़क की चाैड़ाई 160 फीट है। सरकार ने बीआरटीएस हटाकर अच्छा फैसला किया है, लेकिन जेडीए अधिकारी नियमाें से ऊपर हाे गए हैं।”
-दिनेश मित्तल, अध्यक्ष, सीकर राेड व्यापार महासंघ
मेट्राे प्राेजेक्ट कागजाें में ही , 4 मीटर का मीडियन तैयार कर रहे, यह गलत है
“बीआरटीएस के कारण इस सड़क पर 200 लाेगाें की माैत हुई है, जेडीए फिर से 4 मीटर का मीडियन बनाकर और रैलिंग लगाकर स्थानीय व्यापारियाें काे बर्बाद करना चाहता है।”
-गजानंद अग्रवाल, महासचिव, सीकर राेड व्यापार महासंघ
मीडियन की चाैड़ाई 2 मीटर से ज्यादा नहीं हाे, मनमर्जी का विरोध करेंगे
“भास्कर में खबर के बाद हमें पता चला कि यहां 3.80 मीटर का मीडियन बना रहे हैं। जेडीए अधिकारी मनमर्जी से प्राेजेक्ट बनाते हैं, इसकी परेशानी जनता काे भुगतनी पड़ती है।”
-रामदयाल बड़ाया, चैयरपर्सन, सीकर राेड व्यापार महासंघ
बीआरटीएस बनाकर बर्बाद किया, अब फिर वैसे ही हालात करने की तैयारी
“17 साल पहले भी जेडीए ने बीआरटीएस बनाकर इस सड़क के साथ 200 कराेड़ रुपए बर्बाद किए। व्यापरियाें ने साेचा था कि अब चाैड़ी सड़क मिलेगी, लेकिन फिर से वहीं स्थिति पैदा कर रहे हैं।”
-शंकर लाल सैनी, पूर्व पार्षद, स्थानीय व्यापारी
मेट्राे भविष्य का प्राेजेक्ट है, वर्तमान जाम की समस्या का निवारण करें जेडीए
“मेट्राे प्राेजेक्ट पता नहीं कब आएगा। सीकर राेड पर वर्तमान में ट्रैफिक जाम की परेशानी मुख्य है। जेडीए इसका निवारण करने की बजाय मीडियन की चाैड़ाई बढ़ाकर नई परेशानी खड़ी कर रहा है।”
-चन्द्रभान अवाना, अध्यक्ष, ग्रेंड सीकर राेड व्यापार मंडल
मीडियन 2 मीटर का बने, नहीं तो जेडीए मनमर्जी के खिलाफ आंदाेलन छेड़ेंगे
“4 मीटर का मीडियन बनाकर जेडीए गलत कर रहा है। बीआरटीएस हटाकर 2 मीटर का मीडियन बनाकर ग्रीनरी डवलप करनी चाहिए थी। मीडियन की चाैड़ाई कम नहीं की ताे व्यापारी आंदाेलन शुरू करेंगे।”
-राजेन्द्र कुमावत, स्थानीय व्यापारी
ये भी चर्चा में शामिल हुए टाॅक शाे में सीकर राेड महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र चाैधरी, पवन सैनी, संजू कुमावत, संगठन मंत्री सुमित राम चंदानी, काेषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल, स्थानीय व्यापारी मनाेज कुमार, साेहन जयसवाल सहित कई व्यापारी माैजूद रहकर जरूरत से ज्यादा चाैड़ा मीडियन बनाने पर आक्राेश जताया और आंदाेलन की चेतावनी दी।
