best news portal development company in india

REET-2024 का रिजल्ट 10 से 14 मई के बीच!:13.77 लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल; आपत्तियों का निस्तारण पूरा

SHARE:

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी होने की संभावना है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आपत्तियों का निस्तारण कर लिया है। अब OMR शीट की जांच चल रही है। सब कुछ ठीक रहा तो रिजल्ट 10 से 14 मई के बीच जारी हो सकता है।

27-28 फरवरी को तीन पारियों में हुई परीक्षा में कुल 15.44 लाख आवेदनों में से 13.77 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें लेवल-1 के 4.06 लाख और लेवल-2 के 9.70 लाख कैंडिडेट्स थे। बोर्ड ने 19 मार्च को पेपर और 25 मार्च को आंसर-की जारी की थी।

आंसर-की में 5 प्रश्नों में बोनस अंक और 7 प्रश्नों में 2 ऑप्शन को सही माना गया।

तारीख में हो सकता है बदलाव बोर्ड सचिव व REET समन्वयक कैलाश चंद्र शर्मा के अनुसार, REET-2024 का रिजल्ट 10 से 14 मई के बीच आने की संभावना है, लेकिन नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया में लगने वाले समय के कारण तारीख में बदलाव हो सकता है। नॉर्मलाइजेशन एक विशेष प्रक्रिया है, जो बहु-पारी परीक्षाओं में प्रयोग की जाती है, जहां प्रश्न पत्रों का कठिनाई स्तर अलग-अलग होता है।

इस प्रक्रिया में सभी परीक्षार्थियों को समान अवसर देने के लिए प्रत्येक पारी में प्राप्त अंकों का मूल्यांकन किया जाता है। आसान पारी के अंकों को कठिन पारी के अंकों के साथ समायोजित कर परीक्षार्थियों को समान स्तर पर अंक दिए जाते हैं, ताकि किसी भी पारी के अभ्यर्थी को अनुचित फायदा या नुकसान न हो।

एक महीने पहले जारी की थी आंसर-की, बोर्ड ने एक महीने पहले REET-2024 की आंसर-की जारी की थी। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 19 मार्च की रात को ही पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे। अभ्यर्थियों को 31 मार्च तक आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था।

तीन पारियों में 15.44 लाख आवेदन, 41 जिलों में बने थे 1731 केंद्र REET-2024 परीक्षा में कुल 14.29 लाख कैंडिडेट्स ने 15.44 लाख आवेदन किए। 27 फरवरी को प्रथम पारी में 4.61 लाख और द्वितीय पारी में 5.41 लाख, जबकि 28 फरवरी को 5.41 लाख परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। राज्य के 41 जिलों में कुल 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। लेवल-वार आंकड़ों के अनुसार, लेवल-1 के लिए 3.46 लाख, लेवल-2 के लिए 9.68 लाख और दोनों लेवल में 1.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई