best news portal development company in india

राजसमंद में आज रात मॉकड्रिल का अभ्यास:सायरन बजने पर घर की लाइट्स बन्द कर दरवाजे खिड़कियां बंद करने की अपील

SHARE:

राजसमंद में आज रात्रि को मॉक ड्रिल का अभ्यास किया जाएगा। इसकी पालना के लिए कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने आमजन से अपील की है। सुरक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों की पालना में जिला प्रशासन द्वारा आज रात मॉकड्रिल का अभ्यास किया जाएगा।

इस दौरान प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि रात में जब सायरन बजाया जाए तब लोग अपने घरों की सभी लाइट्स बंद कर दें। साथ ही घर के सभी दरवाजे, खिड़कियां भी बंद कर दें। यदि किसी घर में इन्वर्टर या रोशनी का और भी कोई उपकरण हो तो उसे भी बंद रखें। लाईट करीब 15 मिनट तक बंद रखनी है। लोगों को यह भी सूचित किया जाता है कि यह केवल मॉकड्रिल है, ऐसे में घबराए नहीं। सायरन बजने पर लाईट बंद कर प्रशासन का सहयोग करें। इससे पहले मंगलवार को भी जिला प्रशासन ने पावर ग्रिड स्टेशन पर विस्फोट के बाद आगजनी की घटना को लेकर मॉकड्रिल किया गया जिसमें यह परखा गया कि ऐसी आपात स्थिति के दौरान विभाग कितनी तत्परता दिखाते हैं और कैसे इससे निपटा जाए।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई