हिंडौन सिटी की नई मंडी थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 315 बोर के देशी कट्टे बरामद हुए हैं।
नई मंडी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया- पहली कार्रवाई में हिंडौन बायपास से हनुमान कॉलोनी निवासी आशीष गुर्जर को पकड़ा। उसके पास से एक देशी कट्टा मिला। दूसरी कार्रवाई में गोवर्धन नगर से दिलसुख सिकलीगर को गिरफ्तार किया। उसके पास से भी 315 बोर का देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अवैध हथियारों के स्रोत और नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
