बलीचा स्थित डम्पिंग यार्ड की स्थिति को लेकर गंभीर चिंताएं सामने आई हैं। डूंगरपुर के भाजपा के स्वच्छ भारत मिशन संयोजक और पूर्व सभापति केके गुप्ता ने बुधवार को यार्ड का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कचरे का विशाल ढेर और अव्यवस्थित स्थिति पाई।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डम्पिंग यार्ड में कचरा जलाया जा रहा है, जिससे निकलने वाला जहरीला धुआं आसपास की आवासीय कॉलोनियों में फैल रहा है। पंडित दीनदयाल नगर सोसायटी बलीचा-R4 के सचिव आनंद यादव ने बताया कि उनकी सोसायटी मात्र 100-150 मीटर की दूरी पर स्थित है। कचरा जलने से उठने वाले धुएं के कारण विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को श्वास संबंधी समस्याएं हो रही हैं।

कलेक्टर-कमिश्नर ने नहीं सुनी हमारी, लोग जहरीले धुएं से परेशान R3 ब्लॉक सोसायटी के सचिव जितेन्द्र पछोला ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार कलेक्टर और निगम कमिश्नर को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थिति इतनी गंभीर है कि लोगों को अपने घरों की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने पड़ते हैं।
स्थानीय निवासी कैलाश सालवी, देवेन्द्र और विजय रणवा ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। केके गुप्ता ने मामले की गंभीरता को समझते हुए राज्य सरकार से वार्ता कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
डम्पिंग यार्ड में कचरा रिसाइकिल करने की कोई उचित व्यवस्था नहीं होने के साथ-साथ कचरे के निस्तारण की भी कोई व्यवस्थित योजना नहीं है। गुप्ता द्वारा बलीचा पंचायत का दौरा भी किया गया, लेकिन वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं मिला।
