best news portal development company in india

चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद:दो आरोपियों ने जंगल में छिपाई थीं बाइक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

SHARE:

पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राधाचरन उर्फ राधा और रामबृज ने पुलिस को सामंतगढ़ के जंगल में बरगियों के अड्डे के पास छिपाई गई बाइक के बारे में बताया।

जांच में पता चला कि बरामद की गई दो स्प्लेंडर और एक प्लैटिना मोटरसाइकिल में से एक स्प्लेंडर थाना क्षेत्र के मुकदमा संख्या 138/25 से संबंधित है। दूसरी स्प्लेंडर मुकदमा संख्या 137/25 से जुड़ी हुई है। दोनों मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं थी।

तीसरी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर काले रंग की है, जिस पर RJ 05 S 4078 नंबर अंकित है। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि यह बाइक भी चोरी की है। पुलिस ने इस मोटरसाइकिल को धारा 106(1) बीएनएसएस के तहत जब्त कर लिया है।

पुलिस टीम में लालमन, दशरथ, प्रभाकर, धर्मवीर, चरणसिंह और चालक लक्ष्मण कॉन्स्टेबल शामिल थे। टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए सभी चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली हैं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई