best news portal development company in india

पाली को मॉक ड्रिल-ब्लैकआउट को लेकर कलेक्टर की बैठक:बोले- सभी को नियमों का पालन करना है; संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो पुलिस को बताएं

SHARE:

पाली जिला परिषद सभागार में बुधवार सुबह जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने पाली शहर के विभिन्न समाजों के प्रमुख, सामाजिक संगठनों की बैठक ली। जिसमें बताया कि आज ऑपरेशन अभ्यास किया जाएगा। जिसमें संभावित समय शाम करीब 4 बजे हवाई हमले से हमें किस तरह बचना है। कैसे खुद सुरक्षित रह सकते है और परिवार के लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है इसको लेकर वीडियो के जरिए जानकारी दी।

10 बजे ब्लैक आउट का अभ्यास होगा

इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने बताया कि रात करीब 10 बजे ब्लैक आउट का अभ्यास किया जाएगा। जिसमें सायरन बजते ही समस्त जिलेवासियों को अपने घरों की लाइट्स 15 मिनट के लिए बंद रखनी है। क्योंकि अगर दुश्मन हवाई हमला करता है तो लाइट जलती मिलने पर उसे आभास हो जाता है कि नीचे जमीन पर कोई आवासीय बस्ती है। इसलिए सायरन बजते ही घरों की सम्पूर्ण लाइट्स बंद करनी है। ताकि हम खुद का और अपने पूरे मोहल्ले का बचाव कर सके। बैठक में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न समाजों, संगठनों के प्रमुख और शहर के मौजिज लोग मौजूद रहे।

बैठक में मौजूद विभिन्न समाजों के प्रमुख और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी।
बैठक में मौजूद विभिन्न समाजों के प्रमुख और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी।

संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो पुलिस को सूचना दे

जिला कलेक्टर ने कहा कि अगर उन्हें शहर में अपने आस-पास या किसी होटल में कोई संदिग्ध बाहरी व्यक्ति नजर आए। तो उसकी सूचना तुरंत अपने नजदीक के पुलिस स्टेशन पर दे। एसपी चुनाराम जाट ने लोगों से कहा कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की बिना पुष्टि के चल रहे वीडियो आदि को शेयर करने से बचे और अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे। उन्होंने कहा यह अभ्यास पूरे शहर की सुरक्षा को लेकर किया जा रहा है। क्योंकि किसी परिस्थिति में दुश्मन यहां हवाई हमला करता है तो उस समय हमें रियरेस्ट करने में 10 मिनट से ज्यादा समय नहीं मिलेगा। इसलिए जो भी दिशा निर्देश मिले उसकी सख्ती से पालना करे और करवाएं।

वीडियो के जरिए बताया आपात स्थिति में क्या करना है।
वीडियो के जरिए बताया आपात स्थिति में क्या करना है।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई