जयपुर में पुलिसकर्मी बनकर 60 हजार रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। फेक पुलिसकर्मी ने कॉल कर बेटे को रेप केस में अरेस्ट करने की बताया। धमकाते हुए बचाने के लिए 1.60 लाख रुपए की डिमांड कर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवाकर ऐंठ लिए। नाहरगढ़ थाने में पीड़ित ने फेक पुलिसकर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
एसआई शंकर लाल ने बताया- चांदपोल बाजार के रहने वाले व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। चार अप्रैल को सुबह करीब 9:30 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि मैं सदर थाने से बोल रहा हूं। मैंने आपके बेटे को रेप केस में अरेस्ट किया है। इसके साथ तीन-चार लड़के और है। आपके बेटे ने मुझे आपका नंबर दिया है।
अगर आप इसको बचाना चाहते है तो आप मुझे 1.60 लाख रुपए दो। मैं आपके बच्चे को केस से फ्री कर दूंगा। धोखा देकर भेजे गए चार मोबाइल नंबर पर 60 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। नाहरगढ़ थाने में पीड़ित ने मोबाइल नंबरों के आधार पर फेक पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
