best news portal development company in india

1037 किलोमीटर राजस्थान सीमा एयरसील:24 घंटे रात-दिन राफेल, मिराज, मिग, सुखोई कर रहे कॉम्बेट पेट्रोलिंग; ब्लड बैंकों, ऑक्सीजन यूनिटों को तैयार रहने को कहा गया

SHARE:

​​​​​ऑपरेशन सिंदूर के बाद 1037 किलोमीटर लंबे पूरे राजस्थान से लगते बॉर्डर को सील कर दिया गया है। जमीन पर बीएसएफ तो आसमान में एयरफोर्स ने अलर्ट पर है। वेस्टर्न सेक्टर के सभी एयरबेस हाई अलर्ट पर हैं। यहां से दिन रात कॉम्बेट पेट्रोलिंग की जा रही है। दूसरी ओर, जमीन पर बीएसएफ ने अपनी गश्त बढ़ा दी है। इसके लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। जवान जीरो लाइन के पास यानी तारबंदी का गेट खोलकर अपनी जमीन पर गश्त कर रहे हैं। इन्हें हर संदिग्ध स्थिति से सीधे निपटने के निर्देश हैं। यानी हल्की हरकत पर भी जवानों को गोली मार देने की छूट है। एंटी ड्रोन सिस्टम भी 24 घंटे सक्रिय कर दिए गए हैं।

बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर आईजी एमएल गर्ग ने बताया कि सरहदी गांव खाली नहीं करवाए गए हैं। लेकिन, तैयार रहने को कहा गया है। यानी, आपात स्थिति में यहां के लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सका है। बैकअप के लिए बैरक से अतिरिक्त जवानों को बाहर निकाला गया है। दूसरी ओर, वेस्टर्न सेक्टर के पांच से ज्यादा एयरबेस से दिन रात लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे है। बीती रात ऑपरेशन के बाद पूरे पश्चिमी क्षेत्र में विमानों की तेज गर्जना थी। सुबह छह बजे तक विमान लैंड हो गए थे। इसके बाद सुबह दस बजे से फिर विमानों ने उड़ानें भरी।

जोधपुर, उत्तरलाई, जैसलमेर, नाल, फलौदी से दो दिन तके लिए जारी किए गए नोटम के तहत युद्धाभ्यास किया जा रहा हैं। सुखोई 30 एमकेआई विमान से घातक हथियारों के साथ पूरी सीमा की गंगानगर से लेकर रण ऑफ कच्छ तक चौकसी की जा रही हैं। इसके अलावा प्रमुख शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर लिया गया हैं। यानी हवाई चौकसी के अलावा यदि पाकिस्तान का कोई विमान हमारी सीमा में घुस आएगा तो उसे हवा में ही मार गिरने वाली मिसाइलों को अलर्ट कर दिया गया हैं। वहीं थल सेना पूरी तरह से अलर्ट हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में हर फॉर्मेशन को अलर्ट कर दिया गया हैं।

आपात स्थिति के लिए ये निर्णय किए

  • उत्तर-पश्चिम रेलवे ने मौजूदा हालात को देखते हुए अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक की ओर से सभी अधीनस्थ डीआरएम और अन्य विभागों के अधिकारियों को सूचना दी गई है। बताया गया है कि छुट्‌टी पर गए कर्मचारियों को भी बुला लिया गया है।
  • बॉर्डर एरिया वाले 4 जिलों श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर के स्कूलों में बुधवार को छुट्टी रही। संबंधित जिला कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे। कलेक्टर के आदेश पर परीक्षाएं भी स्थगित रही। वर्तमान में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं।
  • बीकानेर और श्रीगंगानगर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है। पहले से छुट्‌टी पर है तो उसे भी वापस काम पर लौटना होगा। पाकिस्तान की ओर से किसी तरह की जवाबी कार्रवाई की आशंका में स्कूलों में छुट्‌टी की गई है।
  • एयर स्ट्राइक के कारण किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से तीन दिन फ्लाइट बंद रहेंगी। इन एयरपोर्ट से डेली 16 फ्लाइट्स संचालित होती है। लोगों को इसकी जानकारी दे दी गई है। बुधवार को बीकानेर एयरपोर्ट भी बंद रहा।

…और खुशियां भी मनी

पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद प्रदेश भर में खुशियां मनाई गई। युवाओं, व्यापारियों और आम नागरिकों ने एकजुट होकर भारत माता की जय के नारे लगाए। लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर जुलूस निकाला। वंदे मातरम और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। मिठाइयां बांटी गई। पटाखे भी फोड़े गए।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने ली उच्चस्तरीय बैठक

सद्भाव बिगाड़ने व अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई हो : सीएम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सीएमओ में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पूरी सतर्कता से सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय और केन्द्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय करते हुए सुरक्षा की दृष्टि कदम उठाने को कहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान हालातों को देखते हुए राष्ट्र विरोधी शक्तियां प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास कर सकती हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर निगरानी के साथ अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाईयों, ऑक्सीजन और एम्बुलेंस की उपलब्धता की जाए। डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ के साथ लोगों को पानी, बिजली व आवश्यक बुनियादी संसाधनों की कमी न हो।

सीमावर्ती जिलों में कर्मचारियों के साथ रेलवे कर्मचारियों की छटि्टयां भी रद्द

पुलिस कार्मिकों की छुट्टियां निरस्त कर मुख्यालय पर उपस्थित रहने को पाबंद किया गया है। रेलवे कर्मचारियों व सीमावर्ती जिलों में राज्य कर्मचारियों की छटि्टयां भी रद्द हुईं।

सरहदी जिलों में स्कूल बंद, जोधपुर सहित संवेदनशील एयरपोर्ट 9 मई तक बंद

सरहदी जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। जोधपुर सहित संवेदनशील सिविल एयरपोर्ट से आगामी 9 मई तक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। किशनगढ़-जोधपुर एयरपोर्ट से उड़ाने तीन दिन के लिए बंद कर दी गईं।

राजस्थान में 1999 के कारगिल युद्ध के ढाई दशक बाद…

राजस्थान में बुधवार को 1999 में कारगिल युद्ध जैसे नजारे फिर दिखाई दिए। वैसे ही जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर, अलवर समेत कई शहर, कस्बों व गांवों में अलग-अलग तरह सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की गई। हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन बजाकर लोगों को किसी भी हमले की स्थिति में बचने के तरीके बताए गए। सीकर में मॉल से घायलों को बचाने, जयपुर में बीएसएनएल ऑफिस पर एयर स्ट्राइक, उदयपुर में गैस प्लांट पर हवाई हमले, जैसलमेर में एक होटल पर हमले के बाद लगी आग बुझाने, बांसवाड़ा के एक कॉलेज में ब्लास्ट के बाद लोगों को अस्पताल पहुंचाने जैसी ड्रिल की गईं। इसके बाद शाम 7:30 बजे से रात 11:30 बजे तक सभी 41 जिलों में ब्लैकआउट की प्रेक्टिस की गई।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई