मोटिवेशनल स्पीकर गोपालदास गुरुवार को नाथद्वारा पहुंचे, इस दौरान उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में श्रीजी प्रभु के दर्शन किए। इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) के सदस्य व चर्चित मोटिवेशनल स्पीकर गुरु गौर गोपाल दास गुरुवार सुबह नाथद्वारा पहुंचे, यहां उन्होंने श्रीनाथजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
मोटिवेशनल स्पीकर गोपालदास ने मंदिर के मोती महल चौक से मंदिर में प्रवेश किया। जहां से होते हुए वो मंदिर पहुंचे और प्रभु श्रीनाथजी की ग्वाल झांकी के दर्शन किए। जिसके बाद वो महाप्रभुजी की बैठक पहुंचे। जहां मंदिर परम्परा अनुसार गोपाल दास का मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य व सचिव लीलाधर पुरोहित ने उपरना ओढ़ाकर व श्रीजी का प्रशाद भेंट कर उनका स्वागत किया। गोपालदास पूर्व में भी श्रीनाथजी के दर्शनों को आते रहे है व श्रीनाथजी में उनकी गहरी आस्था है।
