best news portal development company in india

कोटा में टीटीई को ब्लैकमेल कर 3 लाख की ठगी:मोबाइल तोड़ने के नाम पर फंसाया, झूठी रिपोर्ट भेजकर डराया, गिरफ्तार

SHARE:

एमपी निवासी महिला द्वारा कोटा के एक टीटीई को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। महिला ने टीटीई से एक साल में 3 लाख रुपए ठग लिए। टीटीई की शिकायत पर कोटा रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है।

्आररोपी महिला रानी सोनी (35) पत्नी प्रहलाद राय निवासी भगवानगंज थाना कैंट जिला सागर एमपी की रहने वाली है। फिलहाल झुंझुनूं में वार्ड न. 17 निहाली चौक शिव मंदिर के पास थाना पिलानी रह रही है।

रानी सोनी झुंझुनूं में वार्ड न. 17 निहाली चौक शिव मंदिर के पास थाना पिलानी रह रही है।
रानी सोनी झुंझुनूं में वार्ड न. 17 निहाली चौक शिव मंदिर के पास थाना पिलानी रह रही है।

2 मई को थाने में दी थी शिकायत,स्लीपर कोच में जाने को कहा था

रेलवे कॉलोनी थाना सीआई रामस्वरूप मीणा ने बताया कि टीटीई हरि गोपाल मीणा ने 2 मई को थाने में शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि 13 मार्च 2024 को उसकी ड्यूटी कोटा से अजमेर- जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस (12182) में थी। टीटीई मनोज कुमार भी उसके साथ था।

रिपोर्ट में बताया-चेकिंग के दौरान महिला थर्ड एसी के कोच में बैठी थी। उसके पास स्लीपर कोच का वेटिंग टिकट था। इस पर हरि गोपाल ने रानी को स्लीपर कोच में जाने को कहा लेकिन वह मानी नहीं।

इस बीच महिला ने अपना मोबाइल गिरा दिया। इस पर महिला हरि गोपाल से मोबाइल टूटने के नाम पैसे मांगने लगी और फोन नंबर ले लिए। इसके बाद टीटीई हरि गोपाल ने कोच अटेंडेंट की मदद से महिला को स्लीपर कोच में भिजवा दिया।

झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगी

रिपोर्ट में बताया- महिला ने हरि गोपाल को छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की धमकी देते हुए पैसों की डिमांड की। बदनामी के डर से हरि गोपाल ने महिला को ऑनलाइन 5 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद रानी मध्य प्रदेश के सागर स्टेशन पर उतर कर चली गई।

इसके बाद महिला पुलिस में छेड़छाड़ की शिकायत देने की धमकी देते हुए हरि गोपाल को ब्लैकमेल करने लगी। बाद में राजीनामा के नाम पर महिला ने हरी गोपाल से एक लाख रुपए मांगे। हरि गोपाल ने महिला को दो बार में 20 हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद महिला ने 25 हजार रुपए और मांगें। हरि गोपाल ने 25 हजार रुपए और भेज दिए।

रुपए देने के बाद भी महिला ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए 30 हजार रुपए और मांगे। इसके बाद हरि गोपाल ने रानी को दो बार में 30 हजार रुपए और भेज दिए। महिला ने बच्चों की तबीयत खराब होने और दवाइयां लेने सहित बार-बार झूठी रिपोर्ट व राजीनामे के दस्तावेज भेजकर हरि गोपाल से लाखों रुपए हड़प लिए।

महिला की शादी झुंझुनू के पिलानी में हो रखी है। इस कारण महिला का सागर से झुंझुनूं ट्रेन में आना जाना लगा रहता था। टीटीई की ​शिकायत के बाद महिला को पिलानी झुंझुनूं से गिरफ्तार किया है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई