best news portal development company in india

उदयपुर में पटवारी पटवार हल्का लोयरा उदयपुर को आठ हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया* 

SHARE:

जयपुर, दिनांक 08.05.2025। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इन्टेलीजेन्स युनिट उदयपुर ने कार्यवाही की है। इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये आरोपिया प्रियंका नलवाया पत्नी श्री मनीष नलवाया उम्र 38 वर्ष हाल पटवारी पटवार हल्का लोयस उदयपुर को 8,000/- रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्‌तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इन्टेलीजेन्स युनिट उदयपुर को एक शिकायत इस आशय की मिली की दिनांक 07.05.2025 को परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों इन्टे. उदयपुर को लिखित शिकायत पेश कि लोयरा में हाथीधर मेरी पत्नी व मेरे दोस्त (रिश्तेदार की पत्नी) के नाम अलग अलग कृषि भूखण्ड क्रय किये थे। जिसकी रजिस्ट्री हुई उक्त कृषि भूखण्ड का नामातन्तरण खुलवाने हेतु मै, मेरी पत्नी व मेरे दोस्त की पत्नी के साथ अलग अलग रजिस्ट्री की फोटो प्रति लेकर पटवार हल्का लोयरा में पटवारी श्रीमती प्रियंका जी से 15-20 दिन पूर्व उनसे मिले थे और दोनो भूखण्ड की फोटो प्रतियां उनको दी तथा नामान्तरण के लिये कहा तो उन्होने मुझे कहा कि दोनो भूखण्डो का नामातन्तरण तभी खुलेगा जब आप मुझे खर्च पानी के 8000 रूपये दोगे। फिर कहा कि पैसे अभी सामने वाले ई मित्र को ऑन लाईन ट्रांसफर कर दो वहां से मुझको नकद लाकर दे दो तो तुम्हारा काम हो जायेगा तथा उन्होने परिवादी की पत्नी व उसके मित्र की पत्नी के नाम की दोनो मूल रजिस्ट्री आरोपी ने अपने पास रख ली तथा कहा की 8००० रूपये दोगे तभी तुम्हारी ये मूल रजिस्ट्रियां ले जाना।

जिस पर राजेन्द्र प्रसाद गोयल, उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों, उदयपुर रेन्ज, उदयपुर के सुपरवीजन में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इन्टेलीजेन्स युनिट उदयपुर के नेतृत्व में आज मय डॉ. सोनू शेखावत पुलिस निरीक्षक एवं अन्य के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपिया प्रियंका नलवाया पत्नी मनीष नलवाया उम्र 38 वर्ष हाल पटवारी पटवार हल्का लोयरा उदयपुर को 8,000/- रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्‌तार किया है।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपिया प्रियंका नलवाया पटवारी पटवार हल्का लोयरा उदयपुर से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (यथा संशोधित 1988) के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई