best news portal development company in india

पाकिस्तान से तनाव के बीच 9 आरएएस अफसरों के तबादले:राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में SDO के पांच खाली पद भरे, पोकरण एसडीओ का तबादला

SHARE:

पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव और सीमावर्ती जिलों में बने युद्ध के हालात के बीच राज्य सरकार ने बॉर्डर एरिया के पांच उपखंडों में उपखंड अधिकारियों (SDO) के खाली पदों को भर दिया है। श्रीगंगानगर के घड़साना, जैसलमेर के भनियाना और फतेहगढ़, बीकानेर के बज्जू, बाड़मेर के गडरारोड में एसडीओ के खाली पदों पर पोस्टिंग दे दी है।

कार्मिक विभाग ने 9 आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं, जिनमें से बॉर्डर एरिया में खाली चल रहे एसडीओ के 5 पदों पर पोस्टिंग दी है। बॉर्डर एरिया में पोकरण एसडीओ को बदला है।

बॉर्डर एरिया के खाली चल रहे इन 5 उपखंडों में लगाए गए ये एसडीओ, पोकरण एसडीओ का तबादला

मनोज कुमार मीणा को एसडीओ देवली से एसडीओ घड़साना, महेश चंद्र मान को राजकॉम्प एमडी जयपुर से एसडीओ भनियाना (जैसलमेर), एपीओ चल रहे संदीप चौधरी को एसडीओ बज्जू (बीकानेर), भरतराज गुर्जर को एसडीओ आसींद से एसडीओ फतेहगढ़ (जैसलमेर) और रामलाल मीणा को एसडीओ जसवंतपुरा, जालोर से एसडीओ गडरारोड (बाड़मेर) के पद पर लगाया है।

पोकरण और मूंडवा एसडीओ के एक दूसरे की जगह लगाया

पोकरण और मूंडवा एसडीओ के एक दूसरे की जगह तबादले किए हैं। पोकरण एसडीओ प्रभजोत गिल का तबादला करके मूंडवा एसडीओ लगाया है, जबकि लाखाराम को मूंडवा से पोकरण एसडीओ के पद पर पोस्टिंग दी गई है।

कुशाल राहड़ को सहायक कलेक्टर मुख्यालय सीकर से एसडीओ बीकानेर उत्तर के पद पर लगाया है। कविता गोदारा को एसडीओ बीकानेर उत्तर से सहायक कलेक्टर मुख्यालय सीकर के पद पर पोस्टिंग दी गई है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई