best news portal development company in india

विधायक कंवरलाल पर राठौड़ बोले-एक अपराध की 2 सजा नहीं:बीएपी विधायक को लेकर कहा-सांसद-MLA व्यापारी बन गए तो प्रजा का भला नहीं हो सकता

SHARE:

बीजेपी विधायक कंवरलाल के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद उनकी विधायकी जाना लगभग तय माना जा रहा है। इस मामले में पार्टी की कार्रवाई को लेकर जब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- एक अपराध के लिए दो सजा तो नहीं हो सकती।

जयपुर में राठौड़ ने कहा कि यह 2005 का मामला है, जिसमें उन्हें सजा हुई है। अब इसमें कानून के हिसाब से काम होगा। मेरे कहने से कोई परिवर्तन नहीं होता। कानून, कानून का काम करता है। उनके अनुसार, मौजूदा परिस्थितियों में विधानसभा अध्यक्ष को ही फैसला करना है।

मदन राठौड़ ने कही ये 4 बड़ी बातें…

  • राजा व्यापारी तो प्रजा भिखारी: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने BAP विधायक जयकृष्ण पटेल की एसीबी द्वारा गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विधायक का लालच में आना ही गलत है। सभी ने देखा कि उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। वे कह रहे हैं कि उन्हें लालच दिया गया, लेकिन सवाल यह है कि वे लालच में क्यों आए।
  • जनसेवक को जनसेवा के लिए रहना चाहिए समर्पित:राठौड़ ने कहा कि राजनेताओं को बहुत संभलकर और जनहित के काम में लगना चाहिए, जनता के विरोध में काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने BAP पार्टी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वे इस मामले में विचार नहीं करते हैं तो यही माना जाएगा कि वे इसी तरह से अपनी जड़ें मजबूत करना चाहती हैं। जहां राजा व्यापारी, वहां प्रजा भिखारी। सांसद-विधायक यदि व्यापारी बन गए तो उनकी प्रजा का भला नहीं हो सकता
  • भाजपा में प्रशिक्षण एक सतत प्रक्रिया:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुजरात में हुए प्रशिक्षण पर कहा कि भाजपा में प्रशिक्षण एक सतत प्रक्रिया है। पार्टी की रणनीति, क्षेत्र के काम, अनुशासन और योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर प्रदेश और देश की समृद्धि के लिए जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को पूर्ण करने के लिए पार्टी का सत्ता में रहना आवश्यक है।
  • 26 बहनों के सिंदूर का बदला:राठौड़ ने ऑपरेशन संदूर की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए 26 बहनों के सिंदूर उजाड़ने वालों को समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि सेना ने आतंकवाद के प्रशिक्षण केंद्र के साथ पाकिस्तान के एयरबेस को ध्वस्त किया है, जबकि पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्र के आम नागरिकों पर हमला कर रहा है। “यह पाकिस्तान की कायराना हरकत है, हमारी आबादी को टारगेट करना निंदनीय काम है।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई