उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे-48 पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा परसाद थाने के पास हुआ। यहां एक ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई।
दूसरा हादसा परसाद पुलिया के पास हुआ। यहां एक ट्रेलर चार से अधिक गाड़ियों को टक्कर मारते हुए निकल गया। इसमें भी दो लोगों की जान चली गई। दोनों हादसे शाम करीब साढ़े छह बजे हुए।
हाईवे पर महज 20 मिनट के अंतराल और 200 मीटर की दूरी में दोनों हादसे हुए। हादसों में ट्रेलर ने कारों और रोडवेज बस को टक्कर मारी।
सराड़ा डीएसपी चांदमल सिंगारिया ने बताया- क्षतिग्रस्त कारों में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। घायलों को फौरन परसाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया। क्रेन की मदद से गाड़ियों को हटवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मरने वालों में तीन सूरत के हैं सराड़ा एसएचओ उमेश चंद्र ने बताया- परसाद थाने के पास जब हाईवे पर जाम था, तभी गुजरात नंबर की एक कार को टक्कर मार दी गई। इसी दौरान परसाद पुलिया के पास एक ट्रेलर ने रोडवेज बस और तीन कारों को टक्कर मार दी। हाईवे मोबाइल टीम और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी परसाद पहुंचाया गया।
हादसे में सूरत (गुजरात) निवासी हरीश पुत्र अमरावल, नीरज पुत्र पारीख और नीरज की मौत हो गई। एक महिला की भी मौत हुई, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। गंभीर रूप से घायल सूरत निवासी मिनेश पुत्र हरीश और अमी पत्नी नीरज को उदयपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतकों का परिवार राजस्थान में घूमकर अपने घर सूरत लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
अब देखिए, एक्सीडेंट से जुड़ी PHOTOS…




