best news portal development company in india

उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर 2 एक्सीडेंट में 4 की मौत:ट्रेलर ने मारी टक्कर, कार-बस समेत 6 से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त, मशक्कत के बाद निकाले शव

SHARE:

उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे-48 पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा परसाद थाने के पास हुआ। यहां एक ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई।

दूसरा हादसा परसाद पुलिया के पास हुआ। यहां एक ट्रेलर चार से अधिक गाड़ियों को टक्कर मारते हुए निकल गया। इसमें भी दो लोगों की जान चली गई। दोनों हादसे शाम करीब साढ़े छह बजे हुए।

हाईवे पर महज 20 मिनट के अंतराल और 200 मीटर की दूरी में दोनों हादसे हुए। हादसों में ट्रेलर ने कारों और रोडवेज बस को टक्कर मारी।

सराड़ा डीएसपी चांदमल सिंगारिया ने बताया- क्षतिग्रस्त कारों में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। घायलों को फौरन परसाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया। क्रेन की मदद से गाड़ियों को हटवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस टीम। क्षतिग्रस्त वाहनों से शवों को निकाला गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस टीम। क्षतिग्रस्त वाहनों से शवों को निकाला गया।

मरने वालों में तीन सूरत के हैं सराड़ा एसएचओ उमेश चंद्र ने बताया- परसाद थाने के पास जब हाईवे पर जाम था, तभी गुजरात नंबर की एक कार को टक्कर मार दी गई। इसी दौरान परसाद पुलिया के पास एक ट्रेलर ने रोडवेज बस और तीन कारों को टक्कर मार दी। हाईवे मोबाइल टीम और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी परसाद पहुंचाया गया।

हादसे में सूरत (गुजरात) निवासी हरीश पुत्र अमरावल, नीरज पुत्र पारीख और नीरज की मौत हो गई। एक महिला की भी मौत हुई, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। गंभीर रूप से घायल सूरत निवासी मिनेश पुत्र हरीश और अमी पत्नी नीरज को उदयपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, मृतकों का परिवार राजस्थान में घूमकर अपने घर सूरत लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

अब देखिए, एक्सीडेंट से जुड़ी PHOTOS…

परसाद पुलिया के पास ट्रेलर की टक्कर से क्षतिग्रस्त कारें। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
परसाद पुलिया के पास ट्रेलर की टक्कर से क्षतिग्रस्त कारें। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया।
हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया।
हादसे में कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए। कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों से शवों को निकाला।
हादसे में कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए। कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों से शवों को निकाला।
उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर परसाद के पास हुए भीषण हादसे में बस-ट्रेलर समेत अन्य क्षतिग्रस्त वाहन।
उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर परसाद के पास हुए भीषण हादसे में बस-ट्रेलर समेत अन्य क्षतिग्रस्त वाहन।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई