best news portal development company in india

तनाव को देखते 9 फायर बिग्रेड की गाड़ियां बाड़मेर रवाना:भारत माता के जयकारे लगाकर भेजा, ऑफिसर बोले- सेना और पुलिस के साथ मिलकर सहयोग करना है

SHARE:

भारत-पा​किस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उदयपुर से अग्निशमन विभाग ने 9 फायर की गाड़ियां बाड़मेर भेजी है। इन गाड़ियों को लेकर स्टाफ रवाना हुआ। उससे पहले देशभक्ति के नारे लगाते हुए आगे बढ़े।

उदयपुर के अशोक नगर स्थित मुख्य फायर स्टेशन से गुरुवार रात करीब ढाई बजे 9 गाड़ियों की टीम रवाना हुई। इससे पहले कैंपस में चीफ फायर ऑफिसर बाबूलाल चौधरी ने बाड़मेर जा रहे स्टाफ के सदस्यों में जोश भरा। उन्होंने टीम को संबोधित करते हुए कहा- वहां सेना और पुलिस के साथ मिलकर सहयोग करना है। बाड़मेर में किसी भी आपात स्थितियों के निपटने के लिए बखूबी अपना फर्ज निभाना है।

चौधरी ने बताया- यहां से 9 फायर गाड़ियां संसाधन से लैस होकर रवाना हुई। उन्होंने सदस्यों से कहा- पैनिक होने की जरूरत नहीं है। हमें देश की सेना और पुलिस के साथ सहयोग करना है।

उदयपुर से टीम को रवाना करने से पहले जोश भरते हुए
उदयपुर से टीम को रवाना करने से पहले जोश भरते हुए

इससे पहले 9 ही गाड़ियों के रवाना होने से पहले चौधरी ने टीम के सदस्यों के बीच भारत माता की जयकारों के नारे लगवाए और उनमें जोश भरते हुए उनको बाड़मेर के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया- यहां से हर गाड़ी के साथ फायरमैन और चालक साथ है।

अन्य स्टाफ जयपुर मुख्यालय से भी भेजा जा रहा है। उदयपुर में बैकअप के लिए भी अन्य गाड़ियां की व्यवस्था कर ली है। इसके तहत बांसवाड़ा से गाड़ी मंगाई है और बाकी नारायण सेवा संस्थान, आरएसएमएम और जिंक से भी सहयोग लिया जाएगा और इसके लिए बात हो गई है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई