best news portal development company in india

पाली में रात साढ़े 8 बजे से बंद होंगे बाजार:जिला कलेक्टर-एसपी ने भी गुरुवार रात को लिया शहर का राउंड, देखी व्यवस्था

SHARE:

पाली में जिला कलेक्टर LN मंत्री के निर्देश के बाद सायरन बजाकर शहर में गुरुवार रात को ब्लैक आउट किया गया। जो रात पौने 11 बजे से सुबह 4 बजे तक पाली शहर और रोहट एरिए में रहेगा। इस दौरान शहरवासियों को अपने घरों की लाइट बंद रखने का जिला कलेक्टर ने निवेदन किया। रोड लाइट डिस्कॉम की ओर से बंद की गई। पाली में आज 9 मई रात साढ़े आठ बजे से प्रशासन की ओर से लोगों को बाजार बंद करने की अपील की गई है। गुरुवार रात को ब्लैक आउट के दौरान जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, एसपी चूनाराम जाट ने भी शहर का दौरान किया। कलेक्ट्रेट से लेकर हाउसिंग बोर्ड तक गए। उन्हें रास्ते में जहां कही भी लाइट्स जल्दी नजर आई उन्हें बंद करवाने के निर्देश दिए। सुरक्षा को देखते हुए ही शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे से बाजार बंद करवाने का फैसला लिया गया।

शहर में पुलिस के वाहन घूमते नजर आए। जहां जहां उन्हें लाइट जलती नजर आई उन्हें बंद करवाया। शहर के अधिकतम मोहल्लों में लोगों ने खुद ही अपने घरों की लाइट बंद कर जागरूकता का परिचय दिया। शहर की कई मस्जिदों से सायरन बजाकर लोगों को लाइट बंद करने के लिए जागरूक किया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई