best news portal development company in india

भारत-पाकिस्तान टकराव के कारण IPL को टाला गया:BCCI ने नई तारीखें नहीं बताईं, विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटने के लिए कहा

SHARE:

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े टकराव के कारण BCCI ने IPL टाल दिया है। हालांकि BCCI ने नई तारीखें नहीं बताई हैं। अभी इसके 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मुकाबले बाकी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था।

यह जानकारी PTI ने BCCI के सूत्र के हवाले से दी है। BCCI के एक अधिकारी ने PTI से कहा, यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा हो, तब क्रिकेट खेला जाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटने के लिए कहा गया है। नई तारिखें आने पर उन्हें सूचित किया जाएगा।

माना जा रहा है कि अगस्त में होने वाला भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द किया जाएगा। सितंबर में होने वाला एशिया कप भी टाला जाएगा। इनकी जगह भारत में IPL के बाकी मैच कराए जा सकते हैं। हालांकि, इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है।

बुधवार को चेन्नई-कोलकाता IPL मैच के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में राष्ट्रगान हुआ था।
बुधवार को चेन्नई-कोलकाता IPL मैच के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में राष्ट्रगान हुआ था।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने कहा, ‘IPL को टालना यह एक अच्छा फैसला है क्योंकि भारत-पाकिस्तान तनाव चल रहा है। हम इंतजार कर सकते हैं। BCCI को सरकार से सलाह करके आगे के फैसले लेने चाहिए।’

पंजाब-दिल्ली मैच भी रद्द करना पड़ा था पाकिस्तान ने 8 मई की रात करीब 8.30 बजे भारत के जम्मू, पंजाब और राजस्थान की बॉर्डर पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था।

पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे। तभी मैदान की फ्लडलाइट्स को बंद कर दिया गया और दर्शकों को घर भेजा गया। युद्ध की स्थिति को देखते हुए शहर में ब्लैकआउट किया गया और मैच रद्द कर दिया। यह लीग स्टेज का 58वां मैच था।

धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में ब्लैकआउट होने के कारण दिल्ली-पंजाब मैच रद्द किया गया।
धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में ब्लैकआउट होने के कारण दिल्ली-पंजाब मैच रद्द किया गया।

IPL के मैच चार बार देश से बाहर खेले गए

IPL 2008 से चल रहा है। अब तक चार बार इसका आयोजन देश से बाहर हुआ है। इस साल IPL का 18वां सीजन है।

  • 2009- पहली बार 2009 में लोकसभा चुनाव होने के कारण IPL के सभी मुकाबले साउथ अफ्रीका में खेले गए थे, क्योंकि चुनाव की वजह से सरकार ने मैच में पर्याप्त सुरक्षा देने से मना कर दिया था।
  • 2014- लोकसभा चुनाव के कारण IPL का पहला चरण 16 से 30 अप्रैल तक यूएई में आयोजित किया गया था। उसके बाद बाकी बचे मैच 2 मई से भारत में खेले गए थे।
  • 2020- कोरोना के कारण IPL मार्च में नहीं हुआ और इसका आयोजन सितंबर में UAE में कराया गया। मुंबई ने दिल्ली को हराकर खिताब जीता था।
  • 2021- IPL को देश के चार स्थानों दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में कराने का फैसला किया गया। 9 अप्रैल से टूर्नामेंट शुरू भी हुआ। लेकिन, खिलाड़ियों में कोरोना संक्रमण के कारण 2 मई के खेले गए मैच के बाद टूर्नामेंट को बीच में रोकना पड़ा और टूर्नामेंट के बचे हुए मैच सितंबर-अक्टूबर में यूएई में खेले गए।

गुजरात टॉप पर, 3 टीमें बाहर IPL बीच में रोके जाने तक लीग स्टेज के 57 मैच खत्म हो चुके थे। 58वां मैच बीच में रोका गया। 57 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे ज्यादा 16-16 पॉइंट्स रहे। बेहतर रन रेट के कारण GT टॉप पर रही। पंजाब तीसरे, मुंबई चौथे और दिल्ली पांचवें नंबर पर थी। वहीं चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गईं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई