जयपुर के अराध्य ठाकुर श्री गोविंददेवजी मंदिर में 12 मई से जलयात्रा उत्सव की शुरुआत होगी। यह विशेष धार्मिक आयोजन 11 जून तक चलेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं को रोजाना दोपहर 12.30 बजे से 12.45 बजे तक जलयात्रा झांकी के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। जलयात्रा के विशेष दिनों में दर्शन का समय थोड़ा बढ़ाया गया है।
वहीं, शुक्रवार को मंदिर में नौका विहार की झांकी सजाई गई। इस दौरान ठाकुर जी का विशेष फूलों से बंगला तैयार किया गया। फूल बंगला के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।
निर्जला एकादशी और ज्येष्ठी अभिषेक पर बढ़ेगा समय 7 जून को निर्जला एकादशी के दिन झांकी दर्शन का समय दोपहर 12.45 से 1.00 बजे तक रहेगा। वहीं, 11 जून को ज्येष्ठी अभिषेक के अवसर पर भी दर्शन का समय बढ़ाया जाएगा। इस दिन भी श्रद्धालु दोपहर 12.30 से 1.00 बजे तक दर्शन कर सकेंगे।
कुल 12 बार झांकियां होंगी इस उत्सव के तहत 12 मई, 18 मई, 22 मई, 23 मई (अपरा एकादशी), 26 मई, 27 मई, 28 मई, 31 मई, 5 जून, 7 जून (निर्जला एकादशी), 10 जून और 11 जून (ज्येष्ठी अभिषेक) को जलयात्रा झांकी निकाली जाएगी।
