जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अस्थाई कंट्रोल रुम बनाया गया है। अभय कमांड सेंटर में बनाए अस्थाई कंट्रोल रुम का नाम ‘जयहिंद कंट्रोल रुम’ रखा गया है। आतंकवादी घटनाओं के संबंध में कॉल-मैसेज कर मिलने वाली सूचना पर ‘जयहिंद कंट्रोल रुम’ की ओर से काम किया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया- वर्तमान स्थिति को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम एवं अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में अस्थाई कंट्रोल रुम ‘जयहिंद कंट्रोल रुम’ बनाया गया है। हेल्प लाइन बेसिक नंबर 0141-2366683 और वॉट्सऐप नंबर 9530422612 पर आमजन कॉल, मैसेज व फोटो-वीडियो से आतंकवादी घटना से संबंधित सूचनाओं एवं अफवाहों को भिजवा सकते हैं।
यह कंट्रोल रुम पुलिस प्रशासन, अग्निशमन और चिकित्सीय व्यवस्थाओं के मध्य समन्वय का कार्य 24×7 करेगा। हेल्प लाइन नंबर पर आने वाली कॉल्स पर प्रभावी कार्रवाई करवाना सुनिश्चित करेगा।
