best news portal development company in india

पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन राजस्थान में ड्रोन अटैक किया:जैसलमेर-बाड़मेर में हमला नाकाम किया, बॉर्डर वाले जिलों में उपचुनाव स्थगित

SHARE:

जैसलमेर के बाद बाड़मेर में भी पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक किया है। जैसलमेर के पोकरण में पाकिस्तान की ओर से आधे घंटे में 2 बार ड्रोन से हमले किए गए। बाड़मेर में भी ड्रोन अटैक हुआ है। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को हवा में ही मार गिराया।

इससे पहले पाकिस्तान ने 7-8 मई की दरमियानी रात और 8 मई की रात को राजस्थान में 5 सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था, जिन्हें हवा में ही मार गिराया गया।

ड्रोन अटैक के बाद बाड़मेर में रेड अलर्ट और श्रीगंगानगर में ग्रीन अलर्ट जारी किया गया। बॉर्डर वाले जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, फलोदी के साथ ही जोधपुर में भी पूरी तरह ब्लैकआउट है।

उधर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जिलों के लिए घोषित पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव को स्थगित कर दिया गया है।

जहां हमले हुए, वहां क्या खास जैसलमेर: मिलिट्री स्टेशन, डेजर्ट वॉरफेयर स्कूल/काउंटर इंसर्जेंसी एंड जंगल वारफेयर स्कूल (CIJWS), एयरफोर्स स्टेशन, पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज।

बाड़मेर: उत्तरलाई एयरबेस और जालीपा मिलिट्री स्टेशन।

आज के ड्रोन हमले के फुटेज

पाकिस्तान ने जैसलमेर के पोकरण में शुक्रवार की रात को एक बार फिर ड्रोन अटैक किया।
पाकिस्तान ने जैसलमेर के पोकरण में शुक्रवार की रात को एक बार फिर ड्रोन अटैक किया।
जैसलमेर के बाद बाड़मेर में भी पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक किया है।
जैसलमेर के बाद बाड़मेर में भी पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक किया है।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई