best news portal development company in india

राजस्थान में बॉर्डर के जिलों के लिए अतिरिक्त बजट जारी:मंत्रियों को प्रभार वाले जिलों में जाने के निर्देश; सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

SHARE:

भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए राजस्थान सरकार ने बॉर्डर वाले जिलों के लिए 19 करोड़ का अतिरिक्त बजट जारी किया है। इस बजट से जिलों में आवश्यक संसाधनों की खरीद की जा सकेगी। वहीं शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सीमावर्ती जिलों में व्यवस्थाओं और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई।

बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया- बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा की। सरकार ने सभी को निर्देश दिए कि केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का कड़ाई से पालन कराया जाए।

इन जिलों को अतिरिक्त बजट जारी राज्य सरकार ने सीमावर्ती जिलों में भोजन, परिवहन, शिविर दवाइयों, उपकरण और अन्य आवश्यक गतिविधियों के लिए अतिरिक्त बजट जारी किया है। बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और फलोदी के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित किया गया है।

शनिवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक वहीं, शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा- हम सभी दलों के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगे। वर्तमान स्थितियों को देखते हुए यह बैठक बुलाई गई है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई