राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) के 850 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी। बोर्ड द्वारा इसी महीने के आखिरी सप्ताह तक जहां भर्ती विज्ञप्ति जारी की जाएगी। वहीं जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद 12 जुलाई को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा कर्मचारी चयन बोर्ड को 851 पदों पर ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती की अर्थना भेजी गई थी। लेकिन अर्थना में काफी कमियां थी। जिसकी वजह से कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती विज्ञप्ति जारी नहीं की गई थी। इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने पंचायती राज विभाग से आपत्तियों पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मई महीने के आखिरी सप्ताह तक हम 851 पदों पर ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) की भर्ती विज्ञप्ति जारी कर देंगे। वहीं जून के पहले सप्ताह में आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड के भर्ती कैलेंडर में दी गई 12 जुलाई की तारीख पर ही ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2025 सामान पात्रता परीक्षा (CET) ग्रेजुएशन लेवल आधारित होगी। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने ग्रेजुएट लेवल की सामान पात्रता परीक्षा को पास किया है। सिर्फ वहीं अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि पहले ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम सेवक कहा जाता था। सरकार ने ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवक के पदनाम को बदलकर ग्राम विकास अधिकारी कर दिया था। शैक्षणिक योग्यता
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है। इसके साथ कैंडिडेट्स को कंप्यूटर विषय का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है। आवेदक के पास RKCL (RS-CIT), 12th क्लास में कंप्यूटर विषय से हो या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर का डिप्लोमा होना जरूरी है।
सिलेक्शन प्रोसेस
ग्राम विकास अधिकारी के पद पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट (परीक्षा) के जरिए किया जाएगा। परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले प्रारंभिक परीक्षा और फिर मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे।
आयु सीमा
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी 2025 के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष होगी।
