भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजस्थान के सरहदी जिलों में पाकिस्तान तीन दिन से अटैक कर रहा है। हालांकि, उसके सभी अटैक नाकाम रहे हैं। बढ़ते तनाव के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सर्वदलीय मीटिंग की।
इसमें विपक्षी दलों को सरकार के फैसलों की जानकारी दी गई। वहीं, जयपुर में पटाखे फोड़ने और ड्रोन उड़ाने पर बैन लगा दिया गया है। जयपुर जंक्शन की एंट्री-एग्जिट में भी बदलाव किया गया है।
नागौर में जिला कलेक्टर ने स्कूल, आंगनबाड़ी बंद करने के आदेश दिए हैं। पाली में जिला प्रशासन ने प्राइवेट हॉस्पिटल्स को टेकओवर कर लिया है। बीकानेर, गंगानगर में ट्रेनें भी कैंसिल की गई हैं।
