best news portal development company in india

पाकिस्तानी हमले में झुंझुनूं का एयरफोर्स जवान शहीद:उधमपुर में थी पोस्टिंग, मां और पत्नी को अब तक नहीं शहादत की जानकारी

SHARE:

झुंझुनूं के एयरफोर्स के जवान पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के मोगा (उधमपुर) में शुक्रवार रात को हुए अटैक में उनकी शहादत हुई। जवान सुरेंद्र कुमार मेहरादासी (मंडावा) के रहने वाले थे।

परिवार के अनुसार वे 14 साल से एयरफोर्स की मेडिकल विंग में थे। जवान के शहादत की जानकारी उनकी मां और पत्नी को अब तक नहीं दी गई। पार्थिव देह को गांव कब लाया जाएगा इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

जवान सुरेंद्र कुमार करीब एक महीने पहले ही छुटि्टयों के बद वापस उधमपुर लौटे थे।
जवान सुरेंद्र कुमार करीब एक महीने पहले ही छुटि्टयों के बद वापस उधमपुर लौटे थे।

मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट थे सुरेंद्र कुमार

जिला कलेक्टर राम अवतार मीणा ने बताया कि सुरेंद्र कुमार 39 विंग उधमपुर में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट थे। उनके शहीद होने की सूचना सेना मुख्यालय से उनके जीजा जयप्रकाश को फोन पर दी गई थी। जवान के चाचा सुभाष मोगा ने बताया कि सुरेंद्र मिलनसार और देशभक्त था।

युवाओं को फौज की तैयारी भी टिप्स देता था। सुरेन्द्र कुमार 15 अप्रैल को ही अपने परिवार को साथ लेकर ड्यूटी पर वापस गए थे। गांव में उन्होंने नया मकान बनवाया था, जिसका गृह प्रवेश हाल ही में हुआ था। वे 15 अप्रैल को ही पत्नी व बच्चों के साथ वापस ड्यूटी पर लौट थे। शहीद सुरेन्द्र सिंह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे।

परिजन ने बताया- पिछली बार सुरेंद्र छुट्‌टी पर आए तो इसी नए मकान का गृह प्रवेश किया था।
परिजन ने बताया- पिछली बार सुरेंद्र छुट्‌टी पर आए तो इसी नए मकान का गृह प्रवेश किया था।

परिवार में पत्नी और दो मासूम बच्चे

सुरेन्द्र कुमार अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए। उनका परिवार उनके साथ ही रहता था। उनका एक बेटा 5 साल का और बेटी 8 साल की है।

उनके पिता शिशुपाल सिंह सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त थे, उनका निधन हो चुका है। अभी तक सुरेंद्र की मां और उनकी पत्नी को शहादत की जानकारी नहीं दी गई है।

उनकी पत्नी सीमा अपने दादा के निधन के कारण बच्चों को लेकर 10 दिन पहले पीहर नवलगढ़ (झुंझुनूं) आई थी।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई