गैंगस्टर लॉरेंस, रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के लिए दुबई में बैठकर डिब्बा कॉल करने वाले आदित्य जैन को एक बार फिर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) गिरफ्तार करने वाली है। मुहाना मंडी के एक व्यापारी को दी गई धमकी के मामले में टाक्स फोर्स आदित्य जैन को जेल से गिरफ्तार कर रिमांड पर लेगी।
एजीटीएफ ने 10 अप्रैल को इलियास को गिरफ्तार किया था। जो रोहित गोदारा के लिए व्यापारियों की लिस्ट तैयार करता था। इलियास ने पुलिस पूछताछ में बताया- मुहाना का व्यापारी उसका करीबी है। उसकी जानकारी वीरेंद्र चारण को उसी ने दी थी। इस के बाद आदित्य जैन ने डिब्बा कॉल कर व्यापारी को धमकी दी थी। जिस के बाद व्यापारी ने मुहाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

एजीटीएफ करेगी मुहाना में दर्ज केस में पूछताछ
एजीटीएफ की दुबई में कार्रवाई देखते हुए इलियास दुबई छोड़ कर भारत आग आया था। सीकर के सेठान में अपने घर पर रहने लगा था। एजीटीएफ ने 10 अप्रैल को इलियास को मुखबिर से मिली सूचना के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी इलियास ने बताया था कि उसी ने फल व्यापारी सलीम खान की जानकारी गैंग के सदस्य वीरेंद्र चारण को दी थी।
इलियास ने चारण को बताया था कि व्यापारी सलीम खान उसके गांव का है, डरपोक है। धमकी देने पर पैसे दे देगा। बाद में पैसा हवाला के जरिए दुबई मंगवा लेंगे।
डिब्बा कॉल करवाकर रंगदारी के लिए धमकी दिलवाई
व्यापारी के बारे में पूरी जानकारी मिलने के बाद वीरेंद्र चारण ने दुबई में आदित्य जैन के जरिए व्यापारी को डिब्बा कॉल करवाकर रंगदारी के लिए धमकी दिलवाई। धमकी मिलने के कुछ दिनों तक व्यापारी ने कुछ नहीं किया। लेकिन जब बार-बार कॉल आने लगी को व्यापारी ने मुहाना थाना पुलिस को इस की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। एजीटीएफ को जब इस केस की जानकारी मिली तो एजीटीएफ ने मुहाना में दर्ज केस को लेकर जांच शुरू कर दी। इसके बाद आदित्य जैन को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाया जाएगा।
जानकारी में सामने आया है कि इलियास और आदित्य जैन ने पिछले कुछ दिन रिमांड के दौरान हुई पूछताछ के बाद राजस्थान में की गई कई रंगदारी की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस पैसा दे रहे व्यापारियों के सम्पर्क में हैं।
