जयपुर में अगर आप अजमेर रोड पर सफर करने जा रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आज अजमेर रोड पर बनी एलिवेटेड रोड का रिनोवेशन कार्य आज रात 9 बजे से शुरू किया जा रहा है। जिसके बाद तुलसी सेतु (अजमेर रोड) से श्याम नगर सब्जी मंडी तक एलिवेटेड रोड पर आम लोगों के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
दरअसल, जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की ओर से आचार्य तुलसी सेतु (अजमेर रोड एलिवेटेड रोड) की सड़क मरम्मत का काम आज रात 9 बजे से शुरू किया जा रहा है। इस दौरान डीसीएम से गवर्नमेंट हॉस्टल की ओर आने वाली एलिवेटेड सड़क पर यातायात आंशिक रूप से बंद रहेगा।
एलिवेटेड के नीचे से होकर आना-जाना होगा
इस काम के पहले चरण को पूरा करने में लगभग 15 दिन का समय लगने की संभावना है। ऐसे में इस निर्माण कार्य के चलते अजमेर, चित्रकूट, हीरानगर, विद्युत नगर सहित आसपास की कॉलोनियों के निवासियों को मुख्य सड़क (एलिवेटेड के नीचे) से होकर आना-जाना पड़ेगा।
इस एलिवेटेड रोड पर पीक ऑवर्स में तीन हजार और 24 घंटे में करीब 30 हजार वाहन गुजरते हैं। पहले चरण में डीसीएम से संजय मार्ग तक सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके बाद मिशन कम्पाउंड से श्याम नगर सब्जी मंडी तक की एलिवेटेड रोड का काम शुरू होगा।
पहले चरण में 15 दिन लगने का अनुमान
जयपुर विकास प्राधिकरण के XEN निशांत खंडेलवाल ने बताया कि पहले चरण में 15 दिन लगने का अनुमान है। इसके बाद मिशन कम्पाउंड से श्याम नगर सब्जी मंडी वाले हिस्से की एलिवेटेड रोड की सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा। इस दौरान भारत जोड़ो सेतु से श्याम नगर सब्जी मंडी तक वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।
बता दें कि एलिवेटेड रोड के चौड़े डिजाइन को ध्यान में रखते हुए निर्माण दो हिस्सों में किया जाएगा। ताकि एक तरफ से यातायात चलता रहे और लोगों को कम से कम परेशानी हो। भारत जोड़ो सेतु से आने – जाने वाले वाहन पहले की तरह चलते रहेंगे।
