जयपुर में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा आज शाम जयपुर में तीन नई आवासीय रेजिडेंशियल योजना लांच करेंगे। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा तैयार की गई इन तीनों रेजिडेंशियल योजना में कुल 756 प्लॉट होंगे। जिन्हें लॉटरी के माध्यम से आम जनता को आवंटित किया जाएगा।
UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश में आम आदमी के घर का सपना पूरा करने की कोशिश में जुटी है। इसी कड़ी में आज जयपुर में तीन नई आवासीय योजनाओं को लॉन्च किया जाएगा। ताकि आम आदमी रियायत इधर पर अपना घर खरीद सके। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के अलग – अलग जिलों में भी इस तरह की योजनाएं लॉन्च करने की संभावना तलाश रहे है। निकट भविष्य में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी आवासीय योजनाएं लॉन्च की जाएगी।
जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया- पहली योजना सीकर रोड पर रामपुरा डाबड़ी के गांव बैनाड़ दौलतपुरा में, दूसरी योजना टोंक रोड पर चाकसू हाईवे के पास है। तीसरी योजना बस्सी कृषि अनाज मण्डी और रेलवे स्टेशन के नजदीक है। तीनों योजनाओं में 756 प्लॉट के लिए कल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद लॉटरी के माध्यम से आम जनता को प्लॉट आवंटित होंगे। जिसके लिए तीनों योजनाओं की लॉटरी 2 जुलाई को निकल जाएगी
30 मीटर चौड़ी सड़क होगी
जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से ढाई किलोमीटर की दूरी पर कृषि अनाज मंडी बस्सी के पीछे और रेलवे स्टेशन के नजदीक गंगा विहार आवासीय योजना प्रस्तावित है। 30 मीटर चौड़ी सड़क पर इस योजना के लिए 13 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 12 जून तक जारी रहेगी।
90 मीटर चौड़ी सड़क पर योजना प्रस्तावित
जयपुर से चाकसू की तरफ जाने वाली सड़क पर जयपुर एयरपोर्ट से लगभग 39 किलोमीटर दूरी पर स्थित 90 मीटर चौड़ी सड़क पर यमुना विहार आवासीय योजना प्रस्तावित है। यमुना विहार आवासीय योजना के लिए 13 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 12 जून तक चलेगी।
सरस्वती विहार आवासीय योजना
दौलतपुरा तहसील रामपुर में बैनाड़ रेलवे स्टेशन से लगभग साढ़े तीन किलोमीटर और सीकर रोड से 6 किलोमीटर की दूरी पर सरस्वती विहार आवासीय योजना लॉन्च की जाएगी। इसके लिए 13 मई से 12 जून तक आवेदन लेंगे। इस योजना की आरक्षित दर 11 हजार रुपए निर्धारित की गई है।
