best news portal development company in india

जयपुर के कॉम्पलेक्स को बनाया सट्टा घर, 23 गिरफ्तार:राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से खेलने आते लोग, रुपए गिनने के लिए लगा रखी थी मशीन

SHARE:

जयपुर क्राइम ब्रांच ने एक कॉम्पलेक्स में चल रहे सट्टा घर पर रेड की कार्रवाई कर 23 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सट्टा खेलने के लिए राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से लोगों के आने के बाद कॉम्पलेक्स को अंदर से लॉक कर लिया जाता था। चार घंटे चलने वाले सट्‌टाघर में रुपयों को गिनने के लिए काउंटिंग मशीन लगा रखी थी। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 4.38 लाख रुपए, 25 मोबाइल और रुपए काउंटिंग मशीन बरामद की है।

डीसीपी (क्राइम) कुंदन कंवरिया ने बताया- रविवार रात को मुखबिर से सूचना मिली कि जवाहर सर्किल इलाके में सेक्टर-11 के एक कॉम्पलेक्स में सट्टा घर चलाया जाता है। बाहर से आपराधिक प्रवृत्ति के लोग सट्टा खेलने के लिए आते हैं। जयपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने सूचना पर सर्च वारंट जारी करवाया। रेड करने पर कॉम्पलेक्स की 5वीं मंजिल पर हॉल में दाना गोटे से बड़ी संख्या में लोग सट्टा लगाते मिले।

इनको किया अरेस्ट पुलिस टीम ने सट्टा घर से आरोपी रहीश (45) निवासी सैयद कॉलोनी गलतागेट, अब्दुल हकीम (42) निवासी कोतवाली भीलवाड़ा, फरीद (29) निवासी कटियो खुर्रा रामंगज, अनिल दास (36) निवासी जगदम्बा कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर, मारूफ (32) निवासी हिण्डौन करौली, हरकेश वर्मा (37) निवासी बौली सवाई माधोपुर, वली अहमद (30) निवासी मदीना नगर खोह नागोरियान, सिकंदर (37) निवासी प्रताप नगर सदर जोधपुर, अब्दुल रफीक (40) निवासी देवनगर जोधपुर, शंकर सिंधी (68) निवासी सुमेर नगर मुहाना, कमल कुमार (30) निवासी गांधी नगर कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर को अरेस्ट किया।

पुलिस ने सट्टा घर से 4 लाख 37 हजार 840 रुपए, 25 मोबाइल और रुपए काउंटिंग मशीन व सट्टा खेलने के दाना गोटी जब्त की है।
पुलिस ने सट्टा घर से 4 लाख 37 हजार 840 रुपए, 25 मोबाइल और रुपए काउंटिंग मशीन व सट्टा खेलने के दाना गोटी जब्त की है।

वहीं, सागर कुमार सोयल (33) निवासी त्रिवेणी नगर गोपालपुरा, मुरली लखवानी (35) निवासी रजतपथ मानसरोवर, श्रीमन गुर्जर (37) निवासी सदर करौली, अनिल कुमार कसाना (25) निवासी गांव डाबला रोड कोटपूतली, मोहन लाल सिंधी (55) निवासी सिंधी कॉलोनी जवाहर नगर, पंकज सिंधी (45) निवासी सिंधी कॉलोनी जवाहर नगर, मनोज कुमार (48) निवासी शिवाजी कॉलोनी शास्त्री नगर, सुधीर टोकिया (57) निवासी शमा हेरिटेज विद्याधर नगर, मुन्ना कुरैशी (39) निवासी आजाद नगर ट्रांसपोर्ट नगर, नौसाद कुरैशी (47) निवासी आजाद नगर ट्रांसपोर्ट नगर, जावेद कुरैशी (36) निवासी आजाद नगर ट्रांसपोर्ट नगर और इंसाफ खान (37) निवासी उदयमंदिर जोधपुर को अरेस्ट किया गया।

4 घंटे चलता सट्टा घर कॉम्पलेक्स में रात को 8 बजे से 12 बजे तक सट्‌टा चलता है। सट्‌टा खेलने के लिए बाहर से पार्टी आती है। सटोरिए अपराधी किस्म के है और उनसे राजन सरदार पासा का सट्‌टा खिलवाता है। चार घंटे सट्टा खिलवाने के दौरान कॉम्पलेक्स को अंदर से लॉक किया जाता है। पुलिस ने सट्टा घर से 4 लाख 37 हजार 840 रुपए, 25 मोबाइल और रुपए काउंटिंग मशीन व सट्टा खेलने के दाना गोटी जब्त की है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई