best news portal development company in india

जयपुर में 60 लाख की डकैती का मास्टर माइंड गिरफ्तार:बदमाशों ने 10 प्रतिशत कमिश्नर देने का दिया था झांसा, फिर पिस्तौल तानकर लूट लिया

SHARE:

जयपुर के 60 लाख रुपए की डकैती के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ 44 लाख रुपए रिकवर किए गए हैं। वारदात में शामिल अन्य दो बदमाशों और बाकी के पैसों की रिकवरी के लिए पुलिस टीम निरंतर कार्रवाई कर रही है।

बदमाशों ने पीड़ित का विश्वास जीत कर पहले उससे फ्लैट किराए पर लिया, फिर नगद पैसा देने पर 10 प्रतिशत कमीशन देने का लालच देकर पैसा एकत्रित कराया था। पैसा एकत्रित होने पर पीड़ित ने आरोपियों को जानकारी दी जिस के बाद बदमाशों ने घर पर पैसा देख कर बंदूक की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया।

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया- परिवादी चंद्रशेखर ने 9 मई को मुरलीपुरा थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें पीड़ित ने बताया उसके मेजर शैतान सिंह कॉलोनी में आवासीय मकान में मार्च 2025 से किरायेदार के रूप में अर्चना सिंह, तिलक लोहिया, सुमित व सचिन मीणा रह रहे थे। इन्होंने अर्चना सिंह के नाम से किरायानामा भी बनवाया था। इन लोगों ने धीरे-धीरे अपनी बातों में लेकर विश्वास जमा लिया। कई बार रुपए की मदद करने के लिए कहते थे। इन लोगों ने षडयंत्र रचकर नकद रुपए के बदले 10 प्रतिशत कमीशन सहित अधिक आरटीजीएस कराने के बहाने रुपए एकत्रित करवाए।

पिस्टल निकालकर कनपटी पर तानी

9 मई को तिलक लोहिया, सुमित, सचिन व अर्चना सिंह पीड़ित के घर पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति अजयदान भी साथ था। इसे कम्पनी का मैनेजर बताया। कहा कि ये आरटीजीएस करवाएगा। बदमाशों ने पैसों से भरा बैग लिया और उसे खोल कर देखा। इसके बाद सुमित ने तुरंत एक पिस्टल निकाली और मेरी कनपटी पर लगाकर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस दौरान पीड़ित की परिचित महिला भी मौके पर थी। उसे एक कमरे में बंद कर दिया। इस के बाद बदमाशों ने रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए।

इस पर पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तत्काल एक टीम दिल्ली के लिए रवाना कर दी। पुलिस के पास आरोपियों का पहचान पत्र सहित कई दस्तावेज थे क्यों की बदमाशों ने मकान किराये पर लेने से पहले एग्रीमेंट बनाया था।

इसके बाद पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहायता व मुखबीर सूचना पर काम करते हुए सरगना तिलक लोहिया को अरजन गढ मेट्रो स्टेशन, दिल्ली के पास स्थित आया नगर बस स्टैंड दिल्ली से डिटेन किया। इसके कब्जे से पुलिस ने 44 लाख रुपए रिकवर किए। आरोपी तिलक लोहिया की सूचना पर अन्य दो की गिरफ्तारी हो पाई,फरार दोनों की तलाश में पुलिस टीमें निरंतर दबिश दे रही है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई