best news portal development company in india

जयपुर में बिजनेसमैन के घर लूट, नौकर सहित तीन अरेस्ट:नेपाल में काट रहे थे फरारी, यात्रियों से मांग कर यूज करते मोबाइल

SHARE:

जयपुर में बिजनेसमैन के घर डेढ़ करोड़ की लूट मामले में विद्याधर नगर थाना पुलिस ने नौकर और उसके दो साथियों को अरेस्ट किया है। लूट की वारदात को अंजाम देकर तीनों बदमाश नेपाल में फरारी काट रहे थे। पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से तीनों को ट्रेस आउट कर उत्तरप्रदेश और बिहार में दबिश देकर अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मकान मालकिन पर चाकू से हमला कर लूटा करीब 601 ग्राम डायमण्ड जड़ित गोल्ड ज्वेलरी और दो महंगी घड़ियां बरामद की है।

डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया- लूट मामले में आरोपी इन्द्रजीत कुमार गुप्ता (29), अशोक मण्डल (25) और राधेश्याम मण्डल (29) निवासी मधुबनी बिहार को अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा में दबिश देकर आरोपी इन्द्रजीत कुमार गुप्ता को पकड़ा है। उसके दोनों साथी अशोक मण्डल और राधेश्याम मण्डल को ट्रेस आउट कर बिहार से अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 601 ग्राम डायमण्ड जड़ित गोल्ड ज्वेलरी व दो महंगी घड़ी बरामद की है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ है। लूट के बाद तीनों आरोपी लखनऊ होते हुए बिहार गए। बिहार से भागकर फरारी काटने नेपाल चले गए थे। जांच में सामने आया है कि पूर्व में बजाज नगर में बदमाश राधेश्याम मण्डल और आदर्श नगर में बदमाश इन्द्रजीत गुप्ता घरेलू नौकर बनकर मकान मालिक से लूट कर चुके है।

यात्रियों का करते थे मोबाइल यूज पुलिस की तकनीकी शाखा की ओर से नेपाल में फरारी काटने गए तीनों आरोपियों पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस से बचने के लिए तीनों आरोपियों ने खुद के मोबाइल नंबर भागते समय ही बंद कर दिए थे। नेपाल पहुंचने के बाद वहां के मोबाइल नंबर यूज करने लगे। नेपाल से फरारी काटकर इंडिया में वापस लौटने का पुलिस टीम को पता चला। एसएचओ (विद्याधर नगर) राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में टीम ने तीनों आरोपियों की लोकेशन के लिए ट्रेस करना शुरू किया। एक-दूसरे से कॉन्टैक्ट करने वाले मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी करने पर वह बस कंडेक्टर या ट्यूरिट के होना सामने आया। टेक्निकल टीम की मदद से ट्रेस आउट कर तीनों आरोपियों को पुलिस टीम ने धर-दबोचा।

चाकू से हमला कर घर था लूटा एसएचओ (विद्याधर नगर) राकेश ख्यालिया ने बताया- 3 मार्च को अम्बाबाड़ी विद्याधर नगर निवासी ज्योति अग्रवाल के घर लूटकी वारदात हुई। उनके पति देवेन्द्र अग्रवाल न्यू आतिश मार्केट में स्थित अपनी हार्डवेयर सैनेटरी शॉप पर थे। घरेलू कामकाज के लिए एक दिन पहले रखे नौकर अशोक ने देर शाम अपने दो साथियों को घर बुलाया। घर में अकेली मकान मालकिन ज्योति अग्रवाल के हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूस दिया। चाकू से हमला कर करीब डेढ़ करोड़ के गहने लूटकर नौकर अपने दोनों साथियों के साथ फरार हो गया था।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई