best news portal development company in india

नशे की खेप को एस्कॉर्ट कर रही थी ब्लैक स्कॉर्पियो:जंगी ऐप से झारखंड से राजस्थान ले आए; हरियाणा STF की मदद से पकड़ा; 2 करोड़ का डोडा जब्त

SHARE:

भरतपुर पुलिस ने झारखंड से जोधपुर जा रही करीब 2 करोड़ कीमत की नशे की खेप को जब्त किया है। 99 कट्टों में करीब 1996 किलो डोडा पोस्त भरा था। वहीं इस नशे को 1 KM आगे चल रही स्कॉर्पियो से एस्कॉर्ट किया जा रहा था। इस काम के कंटेनर ड्राइवर को 50 हजार रुपए और SUV ड्राइवर को 80 हजार रुपए देना तय हुआ था।

मामला भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके के ऊंचा नगला का रविवार का है। STF हरियाणा की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार ये भरतपुर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

आरोपी पुलिस से बचने के लिए करीब 1000 KM तक जंगी ऐप का इस्तेमाल करते हुए आ रहे थे। लेकिन, भरतपुर में चेक पोस्ट पर हरियाणा STF की सूचना पर पकड़े गए।

मामला भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके के ऊंचा नगला का रविवार का है।

4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

SP मृदुल कछवाहा ने बताया- डोडा पोस्त की खेप ले जा रहे कंटेनर (HR 62 A 8858) के ड्राइवर बाबू सिंह (39) निवासी जावर (जोधपुर), स्कॉर्पियो (RJ 21 UE 0978) सवार रेवंत राम (30) निवासी फलोदी, मुख्तियार (25) निवासी जाखण थाना मतोड़ा जिला फलौदी, मोहम्मद (34) निवासी जाखण थाना मतोड़ा जिला फलौदी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को इनपुट था कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो लाल कंटेनर को एस्कॉर्ट करती हुई आ रही है।
पुलिस को इनपुट था कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो लाल कंटेनर को एस्कॉर्ट करती हुई आ रही है।

5 पॉइंट्स में समझिए 1000 KM तक 2 करोड़ की खेप आने की कहानी

1. STF ने बताया था एक कंटेनर और स्कॉर्पियो आएगी:SP मृदुल कछवाहा ने बताया- हरियाणा STF से सूचना मिली थी कि शाम को एक लाल रंग के कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ आगरा से भरतपुर की ओर आ रहा है। STF ने यह भी बताया था कि इसके आगे एक काले रंग की स्कॉर्पियो इसे एस्कॉर्ट कर रही है। जिसमें 3 लोग सवार हैं।

इसके बाद भरतपुर के चिकसाना थाने को सूचना देकर नाकाबंदी करवाई गई। इस दौरान हरियाणा STF ने यह भी अंदेशा जताया था कि गुप्त कार्रवाई की जाए अन्यथा ये लोग माल को कहीं छिपा सकते हैं।

इधर, पुलिस स्कॉर्पियो सवारों से पूछताछ कर रही थी कि उन्हें पीछे से एक लाल रंग का कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया।
इधर, पुलिस स्कॉर्पियो सवारों से पूछताछ कर रही थी कि उन्हें पीछे से एक लाल रंग का कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया।

2. SUV से पूछताछ जारी थी इतने में आया लाल कंटेनर: SP मृदुल कछवाहा ने बताया- तभी शाम को एक काले रंग की स्कॉर्पियो आती दिखाई दी। इसके ड्राइवर ने नाकाबंदी देख रफ्तार बढ़ा दी। जाब्ते ने बैरिकेड लगा कर SUV को रुकवाया और उनसे पूछताछ की। SUV रोककर पूछताछ करने के दौरान पीछे से STF के बताए अनुसार, एक लाल रंग का कंटेनर आता दिखाई दिया। जाब्ते ने उसे भी रुकवा लिया।

3. 99 कट्टों में भरा था डोडा पोस्त: SP मृदुल कछवाहा ने बताया- इसके बाद कंटेनर पर लगे ताले को खोलकर देखा तो 99 कट्टों में करीब 1996 किलो से अधिक डोडा पोस्त मिला। पूछताछ में चारों आरोपियों में से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद NDPS एक्ट में कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार किया है। इनके पास 28 हजार रुपए कैश, 5 मोबाइल भी मिले हैं।

पुलिस ने कंटेनर का लोक खोलकर देखा तो इसमें 99 कट्टों में 1996 किलो डोडा पोस्त भरा था।
पुलिस ने कंटेनर का लोक खोलकर देखा तो इसमें 99 कट्टों में 1996 किलो डोडा पोस्त भरा था।

4. परचूनी की दुकान पर मिला था तस्कर: पूछताछ में सामने आया कि तस्कर श्रवण निवासी बाड़मेर ने बाबू सिंह की परचून की दुकान पर आकर संपर्क किया था। उससे कहा था कि झारखंड से जोधपुर नशे की खेप लेकर आनी है। इसके लिए उसने 50 हजार रुपए देने का लालच दिया था। वहीं स्कॉर्पियो से एस्कॉर्ट करने वाले तीनों को 80 हजार रुपए का लालच दिया था।

पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्त में लिया है।
पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्त में लिया है।

5. जंगी ऐप से झारखंड से राजस्थान तक पहुंचे: पूछताछ में सामने आया कि चारों आरोपी आगरा से एक दूसरे से जंगी ऐप के जरिए कनेक्ट थे। एकदूसरे से इसी के जरिए बात कर रह थे। ताकि पुलिस के सर्विलांस सिस्टम से बच सकें। पकड़े गए माल इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए आंकी गई है।

भरतपुर पुलिस ने इस मामले में जोधपुर के रेंज आईजी विकास कुमार से चर्चा की है। आईजी जोधपुर की विशेष टीम भी बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। इस नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं उनका पता लगाया जा रहा है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई