best news portal development company in india

कोटपूतली से 161 क्विंटल गेहूं का ट्रक किया रवाना:शांतिकुंज हरिद्वार के भोजनालय के लिए दिया भेंट

SHARE:

अखिल विश्व गायत्री परिवार के शांतिकुंज हरिद्वार स्थित नि:शुल्क भोजनालय के लिए कोटपूतली से गेहूं का ट्रक रवाना किया गया। गायत्री चेतना केंद्र कोटपूतली ने स्थानीय दानदाताओं से 161 क्विंटल गेहूं एकत्रित किया। कृषि उपज मंडी परिसर से वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी शंकर लाल कसाना ने हरी झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया।

इस अवसर पर छीतरमल अग्रवाल, किश्मेरी लाल शर्मा और अनिल कुमार शर्मा, जिला समन्वयक कंवर सिंह जांगिड़ के साथ रामसागर, रामरतन, किशन लाल शर्मा, प्रदीप शर्मा, रमेश सैनी, कमल जांगिड़, मूलचंद सैनी और बद्रीप्रसाद शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। महेंद्र शर्मा, सुंदर लाल, दीनदयाल गौड़, सतीश शर्मा, महेश चंद्र शर्मा, सुरेंद्र मीणा, धर्मेंद्र योगी, कैलाश चंद्र, सुनील यादव, ठाकुर दत्त शर्मा और महेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई