सवाई मानसिंह स्टेडियम को 5 दिन में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार को जो ई-मेल स्पोर्ट्स काउंसिल को मिला, उसमें लिखा था, ‘Bomb successfully planted in Sawai Man Singh Stadium, Save the stadium if u can (सवाई मानसिंह स्टेडियम में सफलतापूर्वक बम प्लांट कर दिया गया है, स्टेडियम को बचा सको तो बचा लो)।
ई-मेल divijprabhu0295@proton.me से सुबह-सुबह स्पोर्ट्स काउंसिल की मेल आईडी पर आया। स्पोर्ट्स काउंसिल अध्यक्ष नीरज के. पवन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद स्टेडियम खाली कराकर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता सभी स्टेडियम पहुंच गए और चप्पे-चप्पे का सर्च किया गया पर मिला कुछ नहीं। शाम को करीब 4:30 बजे स्टेडियम के गेट एथलीटों के लिए खोले गए तो थोड़ी-बहुत चहल-पहल हुई।
दूसरी बार धमकी के बाद जागे जिम्मेदार; कहा-जल्द ठीक कराओ शाम को जब स्टेडियम के गेट खोल दिए गए तो खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 6:15 बजे स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने शासन सचिव (खेल) नीरज के. पवन से सारी जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा एक सप्ताह में स्टेडियम के सारे कैमरे ठीक हो जाने चाहिए।
देश में क्रिकेट धर्म है, इसे डिस्टर्ब करना मकसद: खेलमंत्री खेलमंत्री राठौड़ से जब पूछा गया कि क्यों बार-बार एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है तो उन्होंने कहा, ‘भारत में क्रिकेट धर्म है। इन दिनों यहां आईपीएल के मैच चल रहे हैं। आतंकियों का मकसद क्रिकेट को डिस्टर्ब करना है। वैसे इस तरह के धमकी भरे 95 प्रतिशत मेल फेक होते हैं। अहमदाबाद स्टेडियम को लेकर भी मेल आया था।
