बाड़मेर में मंगलवार सुबह हालात सामान्य हैं। रेलवे का संचालन सुचारू हुआ है। बाड़मेर से ट्रेन सीमावर्ती क्षेत्र मुनाबाव जाने के लिए रवाना हुई है। इससे पहले सोमवार रात को एक बार फिर आसमान में संदिग्ध वस्तु की एक्टिविटी नजर आई। इसके बाद आसमान में धमाके की आवाज भी सुनाई दी। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई।
सोमवार रात के समय लोगों ने स्वविवेक से घरों की लाइटें बंद रखी। वहीं रोड लाइटें नहीं लगी। इससे पूरा शहर अंधेरे के आगोश में नजर आया। इधर पीएम नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन के बाद जिला प्रशासन ने सभी पाबंदियों को हटा दिया गया। वहीं आज स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थाएं खुलने के बाद रौनक देखने को मिली।सीजफायर के बाद दिन-ब-दिन हालात सामान्य होने लगे हैं। रविवार और सोमवार को पूरे दिन बाजार खुला रहा और आवाजाही भी देखने को मिली। लेकिन रात के समय लोग घरों के अंदर पहुंच गए। घरों और दुकानों की लाइटें बंद रखी।

