इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 17 मई से फिर शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL का री-शेड्यूल जारी कर दिया है। 6 वेन्यू पर लीग स्टेज के बचे हुए 13 मैच होंगे। इनमें एक वेन्यू जयपुर का सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम भी है।
BCCI ने जयपुर में तीन मैच कराने का फैसला किया है। जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का स्थगित हुआ मुकाबला अब 18 मई को खेला जाएगा। इसके साथ ही पंजाब किंग्स के दो और मैच जयपुर में होंगे।
पंजाब किंग्स जयपुर में 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 26 मई को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। जयपुर के दर्शकों को एक बार फिर रोहित शर्मा की बैटिंग देखने का मौका मिलेगा।

जयपुर में पंजाब किंग्स तीन मैच खेलेगी राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद अब IPL का नया शेड्यूल जारी हो गया है। इसके तहत जयपुर में IPL के कुल 3 मैच का आयोजन किया जाएगा।
BCCI ने पंजाब किंग्स के मैच भी जयपुर शिफ्ट करने का फैसला किया है। इसलिए पंजाब के तीन मैच जयपुर में होंगे।
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद BCCI ने IPL को स्थगित कर दिया था। इस कारण जयपुर के SMS स्टेडियम में 16 मई को होने वाला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच भी स्थगित हो गया था। अब यह मैच 18 मई को होगा
जयपुर में 4 मैच खेले गए जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है। जहां राजस्थान रॉयल्स के कुल पांच मैच का आयोजन होना था। इनमें से अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं।
जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स, 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और 1 मई को मुंबई इंडियंस से मुकाबला हुआ था। इसमें से राजस्थान सिर्फ गुजरात के खिलाफ ही मैच जीत पाई।
राजस्थान का इस सीजन निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। टीम ने अब तक खेले गए अपने 12 मैच में से सिर्फ तीन में जीत हासिल की है। छह अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 9वें नंबर पर है। राजस्थान आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।
