केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं। इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुईं थीं।
जयपुर में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल मिलाकर 2.70 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें 1.40 लाख छात्र-छात्राएं 10वीं कक्षा के थे।
छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग कर सकते हैं। लॉगिन विवरण भरने के बाद वे अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। पिछले साल 2024 में कक्षा 10वीं में 22.38 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 93.60% छात्र उत्तीर्ण हुए थे।
आधिकारिक वेबसाइट पर ही रिजल्ट देखें
बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को फर्जी खबरों से सावधान रहने की सलाह दी है। उन्हें केवल आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
ऐसे चेक करें सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025
- cbse.gov.in या cbseresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं
- होमपेज पर दिए गए “Class X Results 2025” लिंक पर क्लिक करें
- रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID दर्ज करें
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा
- एक कॉपी डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर रखें
