best news portal development company in india

जोधपुर के बिजनेसमैन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या:सिरोही में पड़ोसी खेत मालिक से जमीन को लेकर चल रहा था विवाद; दो साथी घायल

SHARE:

जमीन विवाद में जोधपुर के प्रॉपर्टी डीलर (बिजनेसमैन) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। हथियारबंद बदमाशों के हमले में बिजनेसमैन के 2 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जबकि एक साथी किसी तरह बच निकला। घटना सिरोही के शिवगंज शहर में कांबेश्वरजी रोड पर सोमवार शाम को हुई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सिरोही पुलिस ने बताया- मूलतया समदड़ी हाल जोधपुर के शोभावतों की ढाणी रिद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट निवासी जसवंत सांखला (जैन) ने कुछ समय पहले शिवगंज शहर के कांबेश्वरजी रोड पर करीब 50 बीघा जमीन ली थी।

यह जमीन एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए ली गई थी। इस जमीन के ठीक पास ही स्थित खेत के मालिक से सीमांकन (मेढ़) को लेकर विवाद चल रहा था।

शिवगंज थाने के इंस्पेक्टर बाबूलाल राणा ने बताया- मामले में प्रारंभिक जांच में खेत की मेढ़ को लेकर विवाद सामने आया है। आरोपी और मृतक के खेत आपस में सटे हुए हैं। पूरी जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

जसवंत जैन (गोले में) सामाजिक सरोकार के काम में हमेशा आगे रहते थे।
जसवंत जैन (गोले में) सामाजिक सरोकार के काम में हमेशा आगे रहते थे।

पड़ोसी खेत मालिक से चल रहा था विवाद जानकारी के अनुसार, पड़ोसी खेत मालिक से विवाद के चलते प्रोजेक्ट में बाधा आए। इससे पहले ही जसवंत ने राजस्व विभाग से खरीदी गई जमीन का माप-जोख कराने के लिए आवेदन किया।

बताया जाता है कि राजस्व विभाग के स्थानीय पटवारी व अन्य की टीम ने इस जमीन का सीमांकन भी कर दिया। इसके बाद सांखला ने इस जमीन पर झाड़ियां-कचरा हटवाने के लिए सफाई का काम शुरू कराया था।

इसी सिलसिले में वह सोमवार सुबह अपने साथी हनुमान चौधरी व ओम चौधरी और एक दोस्त के साथ शिवगंज में अपनी जमीन पर पहुंचे। यहां सफाई का काम चल रहा था।

शाम करीब 4 बजे पड़ोसी खेत का मालिक कुछ बदमाशों के साथ वहां पहुंचा और पीछे से अचानक जसवंत पर कुल्हाड़ी से अंधाधुंध वार कर दिए। इससे वह वहीं पर निढाल होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।

वहीं, हनुमान और ओम चौधरी घायल हो गए। जबकि जसवंत का दोस्त किसी तरह वहां से बच निकला। कुछ ही देर में यहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

वारदात की सूचना मिलने पर उप अधीक्षक पुष्पेंद्र वर्मा और थानाधिकारी बाबूलाल राणा मौके पर पहुंचे। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। एमओबी और एफएसएल विशेषज्ञों की टीम को मौके पर बुलाया।

जसवंत सांखला अपनी पत्नी के साथ। (फाइल फोटो)
जसवंत सांखला अपनी पत्नी के साथ। (फाइल फोटो)

रेंज आईजी कर रहे मॉनिटरिंग जोधपुर के व्यवसायी की हत्या के मामले की जानकारी मिलने के बाद जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने भी सिरोही एसपी से बात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

जोधपुर के कई नामी प्रोजेक्ट से जुड़ा है परिवार जानकारी के अनुसार, जसवंत सांखला का परिवार जोधपुर में रियल एस्टेट के कई बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ा रहा है। इनमें वीतराग सिटी, अयोध्यापुरम, शोभावतों की ढाणी क्षेत्र में रिद्धि-सिद्धि सहित कई अन्य प्रोजेक्ट के डेवलपर्स में से एक रहे हैं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई