best news portal development company in india

बस से उतरी और ट्रेन के सामने कूद गई सरकारी-टीचर:लोग बचाने दौड़े, उछलकर दूर जाकर गिरीं; लोग बोले-मिलनसार थीं, घटना से शॉक

SHARE:

झुंझुनूं में मंगलवार सुबह एक सरकारी महिला टीचर ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार श्रीगंगानगर से जयपुर की ओर जा रही ट्रेन मंगलवार सुबह 8.15 बजे जब गुढ़ा फाटक के पास पहुंची तो फाटक बंद होने के कारण वहां एक बस रुकी हुई थी। इसी बस से उतरकर टीचर ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना शहर के गुढ़ा रेलवे फाटक के पास मंगलवार सुबह 8.20 बजे हुई हुई।

कोतवाली थाने के एएसआई यूसुफ़ खान ने बताया- मृतका की पहचान अर्चना जांगिड़ (30 ) पत्नी संदीप जांगिड़ निवासी झुंझुनूं के रूप में हुई है। अर्चना अजाड़ी गांव के सरकारी स्कूल में सेकेंड ग्रेड टीचर के पद पर कार्यरत थीं। शुरुआती जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

गुढ़ा फाटक के पास दीवार के पास सरकारी टीचर का शव।
गुढ़ा फाटक के पास दीवार के पास सरकारी टीचर का शव।

बस से उतरकर ट्रैक पर गई, बचाने दौड़े लेकिन चपेट में आई

प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद अली के अनुसार गुढ़ा फाटक बंद होने के कारण रुकी बस से उतर कर अर्चना फाटक पार कर सीधे रेलवे ट्रैक पर चली गईं। इसके बाद उन्होंने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। इस दौरान उन्हें बचाने के लिए एक युवक ट्रैक की तरफ दौड़ा लेकिन वह कुछ कर पाता इससे पहले वह ट्रेन की चपेट में आ गई। अर्चना उछलकर दूर जाकर गिरी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोको पायलट ने ट्रेन वहीं रोक दी।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया।

पुलिस ने अर्चना जांगिड़ के परिजनों को घटना की सूचना दी। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का उद्देश्य आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाना है।

मंगलवार सुबह इसी ट्रैक पर अर्चना ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
मंगलवार सुबह इसी ट्रैक पर अर्चना ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

लोग बोले- मिलनसार थीं अर्चना, हर कोई स्तब्ध

स्थानीय लोगों और अजाड़ी स्कूल के स्टाफ के अनुसार, अर्चना जांगिड़ एक जिम्मेदार और मिलनसार शिक्षिका थीं। उनके इस अप्रत्याशित कदम से हर कोई स्तब्ध है और शोक में डूबा हुआ है। स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस खबर से गहरे सदमे में हैं। अर्चना के साथ काम करने वाले शिक्षकों ने भी इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है। यह जांच की जा रही है कि क्या आत्महत्या के पीछे कोई पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव या कार्यस्थल से जुड़ा कोई कारण था। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई