best news portal development company in india

13 साल के ओजस्व ने खेलो इंडिया में रचा इतिहास:कलारीपेयट्टू के चुवाडुगल प्रतिस्पर्धा में जीता रजत पदक, अंडर-18 में मिली सफलता

SHARE:

जयपुर के युवा खिलाड़ी ओजस्व गजराज ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में रजत पदक जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है। बिहार के गया में आयोजित इस प्रतियोगिता में दक्षिण भारत के पारंपरिक मार्शल आर्ट कलारीपेयट्टू के चुवाडुगल वर्ग में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।

4 से 15 मई 2025 तक चले इस टूर्नामेंट में 28 राज्यों के 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मात्र 13 वर्ष की उम्र में ओजस्व ने अंडर-18 वर्ग में यह सफलता प्राप्त की है। वॉरेन एकेडमी स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र ओजस्व ने इस जीत का श्रेय अपने कोच अशोक पारीक और माता-पिता को दिया है।

उनकी माता डॉ. सुमन मौर्य राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं और पिता डॉ. जगदीश प्रसाद महिला अधिकारिता विभाग में उपनिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। ओजस्व पहले से ही कराटे और कलारीपेयट्टू की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 40 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई