best news portal development company in india

झुंझुनूं और हनुमानगढ़ एसपी को हटाया:दोनों अफसर डीआईजी बनने के बाद लगे हुए थे SP; सरकार ने किया APO

SHARE:

राज्य सरकार ने झुंझुनूं और हनुमानगढ़ के एसपी को हटाकर एपीओ कर दिया है। कार्मिक विभाग ने झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी और हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को एपीओ करने के आदेश जारी किए हैं। दोनों जिलों में एसपी के पद पर किसी अफसर को पोस्टिंग नहीं दी गई है।

अरशद अली और शरद चौधरी दोनों जनवरी में प्रमोट होकर डीआईजी बन चुके थे। लेकिन, प्रमोशन के बाद एसपी की पोस्ट पर काम कर रहे थे।

दो जिलों के एसपी को एपीओ करने को लेकर राजनीतिक-प्रशासनिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हैं। दोनों जिलों को लेकर पिछले दिनों कई तरह की शिकायतों की चर्चा थीं। दोनों अफसरों को एपीओ किए जाने के पीछे शिकायतों को कारण बताया जा रहा है

डीआईजी बन चुके 8 अफसर अब भी एसपी के पद पर शरद चौधरी और अरशद अली सहित कुल 10 अफसर ऐसे थे, जो प्रमोशन के बाद पुराने पदों पर ही काम कर रहे हैं। अब 8 अफसर और हैं, जो डीआईजी बनने के बाद एसपी के पद पर ही काम कर रहे हैं।

इनमें आईपीएस आनंद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, प्रहलाद सिंह कृष्णिया, राजन दुष्यंत, शंकर दत्त शर्मा, राममूर्ति जोशी और आलोक श्रीवास्तव शामिल हैं।

आईपीएस की तबादला लिस्ट जल्द आने की संभावना दो जिलों के एसपी को एपीओ करने के बाद अब जल्द आईपीएस की तबादला सूची आने की संभावना है। दोनों जिलों में एसपी के पदों को भरा जाना है। एसपी से डीआईजी बने अफसरों को भी नई जगह पोस्टिंग दी जानी है। ये अफसर पांच महीने से पुराने पदों पर ही काम कर रहे हैं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई