best news portal development company in india

जयपुर में स्कॉर्पियो ने बाप-बेटे समेत 4 लोगों को कुचला,मौत:तेज रफ्तार में 2 बाइक को मारी टक्कर, 50 फीट दूर जाकर पलटी गाड़ी

SHARE:

जयपुर के चौमूं में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 2 बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्कॉर्पियो सवार 2 लोग गंभीर घायल हो गए।

स्कॉर्पियो की स्पीड इतनी तेज थी कि पहिया (टायर) निकलकर अलग हो गया। हादसा कालाडेरा थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा-गुवारड़ी के पास मंगलवार शाम 5:30 बजे हुआ।

गोविंदगढ़ सीओ राजेश जांगिड़ ने बताया- यूपी नंबर की स्कॉर्पियो तेज स्पीड में कालाडेरा से चौमूं की ओर आ रही थी। बाइक सवार चौमूं से कालाडेरा जा रहे थे।

जयसिंहपुरा-गुवारड़ी के पास स्कॉर्पियो ने दो बाइक पर सवार 4 युवकों को टक्कर मार दी। बाइक सवार उछलकर 30 फीट दूर गिरे। चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद स्कॉर्पियो 50 फीट दूर जाकर गड्‌ढे में पलट गई।
हादसे के बाद स्कॉर्पियो 50 फीट दूर जाकर गड्‌ढे में पलट गई।

50 फीट दूर जाकर गड्‌ढे में पलटी स्कॉर्पियो गोविंदगढ़ सीओ ने बताया- हादसे के बाद स्कॉर्पियो बेकाबू होकर सड़क से करीब 50 फीट दूर गड्‌ढे में जाकर पलट गई। स्कॉर्पियो बुरी तरह डैमेज हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे।

सड़क पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइकों को साइड में हटवाया। क्रेन की मदद से स्कॉर्पियो गाड़ी को हटाकर थाने भिजवाया।

पिता-पुत्र की हुई मौत गोविंदगढ़ सीओ राजेश जांगिड़ के अनुसार, मृतकों में कालाडेरा थाना क्षेत्र के अनोपपुरा के अमित मीणा (20) पुत्र राजेश मीणा और अजय शर्मा (24) पुत्र सीताराम शर्मा थे।

इनके अलावा रामपुरा सेवापुरा दौलतपुरा थाना क्षेत्र जयपुर निवासी पूरणमल बुनकर (62) पुत्र लच्छुराम और योगेश पुत्र (35) पूरणमल की मौत हुई। पूरणमल और योगेश पिता-पुत्र थे। चारों शव चौमूं के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं।

हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो गंभीर घायलों को चौमूं के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देखिए, हादसे से जुड़ी PHOTOS…

पुलिस ने गड्‌ढे में पलटी स्कॉर्पियों को क्रेन की मदद से हटवाया।
पुलिस ने गड्‌ढे में पलटी स्कॉर्पियों को क्रेन की मदद से हटवाया।
टक्कर के बाद स्कॉर्पियो का पहिया गाड़ी से अलग होकर दूर जाकर गिरा।
टक्कर के बाद स्कॉर्पियो का पहिया गाड़ी से अलग होकर दूर जाकर गिरा।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई