मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 14 मई को राजस्थान के 11 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 15 मई से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के 3 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।
मंगलवार को कई शहरों में मौसम बदला। दोपहर बाद अलवर, भरतपुर, जयपुर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में बादल छाए। धूलभरी आंधी चली। कुछ शहरों में बूंदाबांदी भी हुई। वहीं, बाड़मेर, जैसलमेर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।

जयपुर में मंगलवार शाम को बादल छाए, कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई।
अलवर में बारिश हुई
मंगलवार सुबह जयपुर, अजमेर, गंगानगर, जैसलमेर समेत लगभग सभी शहरों में आसमान साफ रहा और धूप निकली। दोपहर 3 बजे हनुमानगढ़, झुंझुनूं के आसपास मौसम बदला और बादल छाए। कुछ जगहों पर आंधी चलने के साथ बारिश हुई। अलवर के कई हिस्सों में बारिश हुई।
