best news portal development company in india

जयपुर के पॉश इलाके में कांग्रेस नेता के घर लूट:नेपाली गैंग ने मां-पत्नी को पिलाया नशीला पदार्थ, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट

SHARE:

जयपुर में नेपाली गैंग ने कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। गैंग ने नेता की मां और पत्नी को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर लूट की है। घटना बुधवार सुबह वैशाली नगर थाना इलाके के आनंद नगर इलाके की है।

मुख्य आरोपी नौकर पति-पत्नी के साथ उनके दो साथियों की तलाश की जा रही है। जयपुर शहर में नाकाबंदी भी कराई गई है। संदीप चौधरी बंजर भूमि विकास बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं।

आरोपी कांग्रेस नेता के घर के अंदर 15 मिनट से ज्यादा थे। उन्होंने क्या-क्या सामान लूटा है इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।
आरोपी कांग्रेस नेता के घर के अंदर 15 मिनट से ज्यादा थे। उन्होंने क्या-क्या सामान लूटा है इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।

मां-पत्नी के फोन नहीं उठाने से चिंता हुई संदीप ने बुधवार सुबह 7.30 बजे पहले मां और फिर पत्नी को फोन किया, लेकिन दोनों ने नहीं उठाया। इसके बाद बेटी राजश्री (22) को फोन किया। राजश्री ने कमरे से निकलकर देखा तो दादी और मां दोनों कमरे में बेहोश थीं।

कांग्रेस नेता फिर पड़ोस में रहने वाले भांजे रोहित को कॉल किया। रोहित ने अपने पिता को भेजा। इसके बाद सास और बहू को हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया। घटना के वक्त संदीप चौधरी का 13 साल का बेटा राजदीप भी घर पर ही था।

कांग्रेस लीडर के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी घर में घुसते हुए दिख रहे हैं।
कांग्रेस लीडर के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी घर में घुसते हुए दिख रहे हैं।

10 दिन पहले ही नौकरी पर रखा था कांग्रेस नेता के परिवार ने नेपाल के रहने वाले पति-पत्नी को 10 दिन पहले ही खाना बनाने के काम पर रखा थ। आरोपी काजल और भरत ने सुबह करीब 7.30 बजे संदीप चौधरी की मां कृष्णा (75) और उनकी पत्नी ममता (43) को चाय दी थी।

इसी में उन्होंने नशीला पदार्थ मिलाया था। सास-बहू के बेहोश होने के बाद आरोपी पति-पत्नी ने दो अन्य लड़कों को मकान पर बुलाया और लूटपाट कर फरार हो गए। वहीं, बेहोशी की हालत में सास-बहू को मेट्रो मास हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया है। परिवार के दूसरे मेंबर्स सभी जानकारी ली जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया है। परिवार के दूसरे मेंबर्स सभी जानकारी ली जा रही है।

नशीली चाय के बाद इंजेक्शन लगाने का शक भांजे रोहित ने बताया- ममता ने बेहोशी में कमर के पास दर्द होना बताया है। शक है कि नशीली चाय पिलाने के बाद नशे का इंजेक्शन लगाया हो। FSL और पुलिस ने मकान के पास खाली प्लॉट में इंजेक्शन या सिरिंज को सर्च किया, लेकिन कुछ नहीं मिला।

कृष्णा के बेड में तकिए के पास खून और उल्टी के सबूत मिले हैं। FSL ने चाय के नमूने ले लिए हैं। जांच की जा रही है कि आरोपियों ने चाय में कौनसा नशीला पदार्थ मिलाया था। FSL की जांच में सामने आया कि नौकर ने कृष्णा और ममता को कमरे में चाय दी। इसके बाद दोनों बेहोश हो गईं।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई