best news portal development company in india

राजस्थान में सोने-चांदी के फिर कम हुए दाम:स्टैंडर्ड सोने की कीमत घटकर पहुंची 96,400, चांदी 500 रुपए हुई सस्ती

SHARE:

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई स्थिरता और डॉलर की मजबूती का असर कीमती धातुओं पर नजर आने लगा है। भारतीय बाजार में बुधवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत 200 रुपए टूटकर 96 हजार 400 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत 500 रुपए टूटकर 98 हजार 800 रुपए पर आ गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अगले एक सप्ताह में सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी की प्रबल संभावना है।

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 96 हजार 400 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 89 हजार 600 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 77 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 60 हजार 700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 98 हजार 800 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।

सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

कीमत क्रॉस चेक करें

सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है।

कैश पेमेंट न करें, बिल लें

सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई